corona
बिहार

बढ़ते corona cases और घटती रिकवरी रेट, आज एक लाख के पार मरीजों की संख्या

बिहार में corona cases लगातार बढ़ती ही जा रही है। corona मरीजों की संख्‍या आज एक लाख के पार जा सकती है। सोमवार को राज्‍य में corona संक्रमण के 11 हजार से अधिक नए मामले पाए गए। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार अब तक राज्‍य में सोमवार की शाम तक कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की सक्रिय मरीजों की संख्‍या 89 हजार के पार हो गई है। राज्‍य में संक्रमण दर लगातार बढ़ रही है, जबकि रिकवरी रेट यानी स्‍वस्‍थ होने वाले मरीजों की दर लगातार कम होती जा रही है। सरकार के मुताबिक सोमवार को राज्‍य में कोरोना के कारण 67 मरीजों की मौत हुई है। इनमें पटना सिविल कोर्ट के एक जज भी शामिल हैं। यहां आप बिहार में corona virus से जुड़ा हर घंटे का अपडेट हासिल कर सकते हैं।

Read Also: Chief Minister ने की कोविड-19 से संबंधित उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

बिहार में corona संक्रमितों की संख्‍या कम करने के लिए क्‍या अधिकारी जांच कम करने की कोशिश कर रहे हैं। यह सवाल स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़ों की वजह से खड़ा हो रहा है। मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने रोज एक लाख टेस्‍ट करने का निर्देश दिया था। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने इसे अमल में भी लाया था। जांच बढ़ने के साथ ही एक दिन में मिलने वाले संक्रमितों की संख्‍या भी बढ़ने लगी थी। एक दिन में ही 1300 से 1400 के बीच मरीज मिलने लगे थे। ऐसा पिछले कई दिनों से हो रहा था। सोमवार को अचानक एक दिन में मिलने वाले संक्रमितों की संख्‍या गिरकर 11,801 रह गई। इसके पीछे वजह यह है कि सोमवार को कुल 80,461 सैंपल की ही जांच की गई। रविवार को एक लाख 491 सैंपल की जांच में 12,795 संक्रमित मिले थे।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.