व्हाइट हाउस के प्रधान उप प्रेस सचिव काराइन जीन-पियरे ने दी जानकारी
एजेंसी, वाॅशिंगटन डीसी।अमेरिका ने अफगानिस्तान से अपनी सेनाओं को बाहर निकालना शुरू कर दिया है। व्हाइट हाउस के प्रधान उप प्रेस सचिव काराइन जीन-पियरे ने गुरुवार को यह जानकारी दी। जीन-पियरे ने कहा कि सेना की वापसी का कार्यक्रम चल रहा है। पिछले हफ्ते रक्षा मंत्री ने अफगानिस्तान से अमेरिकी बलों की सुरक्षित वापसी के फैसले काे मंजूरी दी थी। जीन पियरे ने कहा कि अमेरिकी सेना की रेंजर टास्क फोर्स अफगानिस्तान में चल रही अमेरिकी सेना की वापसी के बीच भेजी जाएगी। उन्हाेंने कहा कि आने वाले हफ्तों और महीनों में अमेरिकी सेंट्रल कमांड अफगानिस्तान में अमेरिकी सेना के साथ समन्वय कर सुरक्षा बलाें की आवश्यकताओं का आकलन करेगा और आवश्यकतानुसार अतिरिक्त सेना को अफगानिस्तान से बाहर लाने का काम करेगा।
जीन-पियरे ने कहा कि अमेरिकी प्रशासन 11 सितंबर तक अफगानिस्तान से सभी अमेरिकी सैन्य कर्मियों को वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध है। हालांकि वहां के हालात काे भी ध्यान में रखा जाएगा। राष्ट्रपति जाे बाइडेन ने पिछले दिनाें कहा था कि अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना की वापसी एक मई से शुरू हाे जाएगी।