आज तक टीवी चैनल के जाने माने पत्रकार सह एंकर Rohit Sardana की आज मौत हो चुकी है ,
सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा कि Rohit Sardana कोरोना से संक्रमित थे। टेलीविजन जगत के बड़े पत्रकार रोहित सरदाना अब इस दुनिया में नहीं रहे। मेट्रो अस्पताल नोएडा में भर्ती थे। डाक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा था। अचानक इसी दौरान इन्हें हार्ट अटैक आ गया और बचाया न जा सका।
Read also: बिहर में एक मई से 18+ का नहीं होगा वैक्सीनेशन, कई राज्यों ने भी कहा नहीं है टीका
रोहित के निधन की सूचना मिलते ही आजतक में मातम फैल गया है। किसी को इस मौत को लेकर यक़ीन नहीं हो रहा है।
Rohit Sardana एक भारतीय एंकर और मीडिया व्यक्तित्व थे , उन्होंने ताल ठोक के एक बहस कार्यक्रम की मेजबानी की थी, जो ज़ी न्यूज़ पर भारत में समकालीन मुद्दों पर चर्चा करता है। उन्होंने 2017 में आजतक से जुड़ने के लिए ज़ी न्यूज़ को छोड़ दिया, और अब उन्होंने डिबेट शो दंगल की मेजबानी की।उनकी मौत पूरे मीडिया जगत को झकझोर दिया।
बताया जा रहा है कि आज (30 अप्रैल) सुबह हार्टअटैक आने की वजह से उनका निधन हो गया। कुछ दिन पहले रोहित कोरोना संक्रमित भी हो गए थे, लेकिन बाद में उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। रोहित सरदाना के निधन पर पत्रकारिता जगत से जुड़े काफी लोगों ने शोक जाहिर किया है। 2018 में ही रोहित सरदाना को गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार से नवाजा गया था। वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने भी रोहित सरदाना की मौत की जानकारी दी है।
एक अन्य ट्वीट में रोहित सरदाना को याद करते हुए राजदीप सरदेसाई ने लिखा है, ‘रोहित मेरे बीच राजनीतिक मतभेद थे, लेकिन हमने हमेशा बहस को एंजॉय किया। हमने एक रात एक शो किया था, जो 3 बजे समाप्त हुआ था। इसके समाप्त होने पर उन्होंने कहा था, ‘बॉस मजा आ गया।’ वह एक जुनूनी एंकर पत्रकार थे। ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे, रोहित सरदाना।’ सरदेसाई के अलावा कांग्रेस के सीनियर लीडर गुलाम नबी आजाद ने भी रोहित सरदाना को श्रद्धांजलि दी है।