Film festival
बॉलीवुड

55 देशों को एक साथ जोड़ेगा नवादा इंटरनेशनल Film festival

  • कई दिग्गज कलाकार होंगे शामिल

नवादा, संवाददाता। नवादा को फिल्म के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए जिले के लाल राहुल वर्मा लगातार कोशिशों में जुटे है। नवादा इंटरनेशनल Film festival के पहले सीजन की सफलता के बाद अब दूसरे सीजन का आयोजन किया जा रहा है।

कोरोना काल में जहां एक तरफ स्थिति काफी भयावह हो गई है।ऐसे में इस बार इस अंतराष्ट्रीय Film festival का आयोजन वर्चुअल किया जाएगा।

Also Read: बाढ़ एवं सुखाड़ की संभावना को देखते हुए रखें पूरी तैयारी :Nitish Kumar

इस फिल्म महोत्सव के निदेशक और आयोजक राहुल वर्मा ने बताया कि नवादा के विजय सिनेमा में इसका आयोजन होना था पर बढ़ते कोरोना के संक्रमण को देखते हुए इसे ऑनलाइन कराया जाएगा…जूम के जरिए अवॉर्ड फंक्शन किया जाएगा जिसमें सभी फिल्ममेकर्स शमिल होंगे। फिल्म महोत्सव में देश विदेश से तकरीबन 16 सौ से अधिक फिल्में पंजीकृत की गई। महोत्सव में 55 देशों से कुल 78 भाषाओं में फिल्में आई हैं।वहीं निर्णायक मंडल में तकरीबन 9 देशों के बड़े बड़े कलाकार शामिल हैं।बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड इस फेस्टिवल की सराहना हुई है। 9 मई को होने वाले इस ऑनलाइन Film festival में तकरीबन देशों की फिल्मेमेकर्स शमिल होंगे…फिल्म महोत्सव के प्रायोजक प्रगति फाउंडेशन के मोहम्मद कामरान और ऑस्ट्रेलिया की वाई एस ए स्क्रीन मीडिया है।बतौर फेस्टिवल डायरेक्टर राहुल वर्मा ने बताया कि देश इस वक्त विषम परिस्थितियों से गुजर रहा है…ऐसे वक्त में सबको साथ आना होगा लेकिन इसको अपने क्षेत्र के तरक्की पर हावी भी नही होने दिया जाना चाहिए… क्योंकि ये हमारी जिंदगी का हिस्सा बन गया है।ऐसे में हमें लड़ते हुए आगे बढ़ना है।

Get latest updates on Corona

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.