पटना, संवाददाता। जेल से आने के बाद आज दोपहर दो बजे Lalu Yadav ने पहली बार वर्चुअल मीटिंग कर राजद नेताओं से बात की। हालांकि इसके पहले Lalu Yadav ट्विटर पर पूरी तरह से एक्टिव थे। इस वर्चुअल मीटिंग में राजद के विधायक, विधान पार्षदों के साथ साथ पिछले विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी समेत नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह भी मौजूद थे।
Also Read: एसडीओ पहुंचे खुसरूपुर, Vaccination पर की बैठक
मीटिंग शुरू होने के दौरान सिवान के पूर्व सांसद मोहम्मंद सहाबुद्दीन को सभी ने 2 मिनट को मौन श्रद्धांजलि दी।
सूत्रों के अनुसार आज की बैठक में राजद सुप्रीमो Lalu Yadav ने कहा कि “कोरोना काल में लाखों-लाख लोगों की मृत्यु हुई है।
चारों तरफ इसी को लेकर तबाही मची हुई है। ऐसे समय में आपका फर्ज है कि अपने क्षेत्र में जाकर जनता की सेवा करें। सेवा के साथ-साथ लोगों को जागरूक भी करें.। उन्होंने कहा क़ि मैं तो बीमार हूँ।कहीं भी नहीं जा सकता ।डॉक्टर छुट्टी नहीं दे रहें। फिर लालू ने सभी को “नमस्कार” कह अपना संबोधन समाप्त कर दिया । मतलब उम्मीद से परे यह बैठक से लालू जी के लिए आम सियासी बैठक की तरह नहीं थी । लेकिन पार्टी के लोगों का मानना है कि इस बैठक से नेताओं और कार्यकर्ताओं में नया उत्साह भर गया है।