औरा स्कैनिंग मशीन इंसान के अंदर के रंग संतुलन और विभिन्न तरह की उर्जाओं के संतुलन के बारे में बताता है। यह डिवाइस यह भी बताता है कि किसी इ...
धर्म-ज्योतिष

औरा स्कैनिंग मशीन इंसान में कलर और इनर्जी संतुलन के बारे में बताता हैः सुनेता काबरा

औरा स्कैनिंग मशीन इंसान के अंदर के रंग संतुलन और विभिन्न तरह की उर्जाओं के संतुलन के बारे में बताता है। यह डिवाइस यह भी बताता है कि किसी इंसान में नाकारात्मक उर्जा और सकारात्मक उर्जा कितनी है। साथ ही सकारात्मक उर्जा को बढाने के लिए क्या किया जा सकता है। मतलब हर अलग अलग इंसान में सकारात्मकता बढ़ाने के लिए किस तरह का कलर ट्रीटमेंट, या कौन सा स्टोन ट्रीटमेंट हो सकता है। इसको लेकर भी यह डिवाइस गाइड करता है।

 यह दावा है दिल्ली स्थित रेशम ग्रुप के सुनेता एसडी काबरा का। सुनेता एसडी काबरा जाने माने न्यूमेरेलॉजिस्ट और वास्तुविद भी हैं। अभी वो पटना प्रवास पर हैं। अपने इस पटना प्रवास के दौरान उन्होंने xposenow.com को बताया कि यह एक एडवांस टेक्नोलॉजी है, जो इंसान के लिए बहुत ही उपयोगी है।

 उपयोगिता पर चर्चा करते हुए सुनेता कहती हैं- यह तकनीक हमें यह बताती है कि डाक्टर के लिखी कई दवाओं में से कौन सी दवा मरीज को ज्यादा लाभ पहुंचा सकती है। यह मशीन इनर्जी लेवल मैच कर यह भी बताती है कि कौन सा जेम्स स्टोन और उसका कौन सा खास पीस किसी खास व्यक्ति के लिए विशेष लाभदायक होता है।

इसे भी पढ़ें- आभामंडल को साफ़ करने और शक्तिशाली बनाने के 5 सरल उपाय

 सुनेता बताती है कि पितृ दोष, नजर दोष सहित कई चीजें ऐसी हैं, जिसके बारे में यह औरा स्कैनिंग मशीन पलक झपकते ही बताता है। इसी तरह ज्योतिष के कई दोष और योगों के बारे में यह इन्स्ट्रुमेंट बड़ी आसानी से बताता है और उसके उपायों को भी निर्देशित करता है। एक तरह से यह आधुनिक औरा स्कैनिंग डिवाइस ज्योतिष को सपोर्ट करता है।

 वह कहती हैं कि यह विशेष कर मेडिकल एस्ट्रोलॉजी में बहुत उपयोगी है। यह और बात है कि बहुत सारे ज्योतिष अभी इसका इस्तेमाल नहीं करते हैं। इसके अधिक इस्तेमाल नहीं होने का एक वजह इसका महंगा होना भी है। लेकिन ज्योतिष में इसकी उपयोगिता को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.