फतुहा, अमरेंद्र। पुनाडीह गांव से सती की याद में बसिऔरा जुलूस निकाला गया। ऐतिहासिक पृष्ठभूमि से जुड़ा यह जुलूस रात भर गांव-गांव घूमने के बाद सोमवार की सुबह को गुलामाहियाबाग, पक्की दरगाह, कच्ची दरगाह, आलमपुर, टेढ़ीपुल, फतेहजंगपुर, विष्णु मंदिर सबलपुर इलाकों से होते हुए 21 मार्च 2022 सोमवार की दोपहर को सती घाट सबलपुर पहुंचा। यहां होली गायन और रंग-गुलाल उड़ाकर जुलूस का समापन हुआ।
इस अवसर पर ग्रामीणों के बीच कलाकारों ने गीत-संगीत और नृत्य के कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। इस जुलूस में एक पालकी पर सती की झांकी थी, जिसे आठ कहार कंधे पर लिए चल रहे थे। इसके आगे-पीछे बैंड-बाजा और सात नागाओं की टोली, हाथी-घोड़ा तथा बड़ी संख्या में श्रद्धालु चल रहे थे। जुलूस में शामिल लोग रातभर विभिन्न गांवों में घूम-घूम कर सती का गुणगान और होली गायन करते रहे। तांत्रिक प्यारे भगत ने रास्ते भर अपने तंत्र-मंत्र की क्रिया से लोगों को हैरत में डाले रखा।
इस ऐतिहासिक जुलूस के स्वागत में कच्ची दरगाह में शंभू यादव एवं फतेहजंगपुर में नरेश चंद्र यादव की तरफ से शरबत पानी का कार्यक्रम भी आयोजन किया गया। जबकि कच्ची दरगाह में अशोक सिंह यादव, विनोद यादव, राम प्रवेश निराला, और शंभू यादव ने जुलूस में शामिल लोगों का स्वागत किया। गुलमाहियाबाग के लोगों ने शरबत पानी की व्यवस्था की थी।
Read also- Navratri 2022: 2 अप्रैल से चैत नवरात्रि, जानें घट स्थापना का शुभ मुहूर्त और इसकी पूजन विधि
स्थानीय लोगों एवं अनिल कुमार पांडे के अनुसार हजारों वर्ष पहले पुनाडीह पंचायत में लाला परिवार का एक विवाहित अपने पति की मृत्यु के बाद सती हो गई थी। उसी की याद में यह आयोजन हर वर्ष किया जाता है। लोगों का मानना है कि जिस साल यह आयोजन नहीं होता है, उस साल इलाके में महामारी का प्रकोप होने लगता है। लोगों की आस्था से जुड़े इस आयोजन की तैयारी महीनों पहले से शुरू कर दी जाती है। कार्यक्रम में किशोर कुमार लहेरी व्यवसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ जेडीयू, मनोज यादव, मुखिया पुनाडीह पंचायत, सुधीर कुमार यादव उप मुखिया पुनाडीह पंचायत, मंजू देवी जिला परिषद सदस्य पटना सदर, बच्चा यादव मुखिया प्रतिनिधि जेठूली ग्राम पंचायती राज, राम स्वरूप सिंह, हरिनंदन सिंह, मदन पांडेय, अनिल पंडित, जितेंद्र शर्मा यशवंत शर्मा, राजेंद्र सिंह, मदन शर्मा, उत्पल बल्लभ, लगन साहू, अधिवक्ता चंद्रशेखर, अंजय कसेरा इत्यादि शामिल हुए।
बसिऔरा मेला को हर साल दूर-दराज के सैंकड़ों लोग देखने आते हैं।इस साल भी इस अवसर पर दर्शनार्थियों की भारी भीड़ जुटी थी। दूसरी ओर निजामपुर गांव से राम दरबार, राधे कृष्ण एवं भगवान शंकर की झांकी के साथ होली की टोली भी निकाली l