धनवान बनने के लिए आप भी कर सकते हैं कुबेर मंत्र जाप । हिंदू धर्म ग्रन्थों में जिस प्रकार से मां लक्ष्मी को धन की देवी कहा गया उसी प्रकार कुबेर देव का उल्लेख धन के राजा या धनदेवता के रूप में हुआ है। मान्यता है कि कुबेर देव की सच्चे मन और श्रद्धा भाव से नियमित रूप से विधि पूर्वक उपासना-वंदना की जाये तो भक्तों पर उनकी विशेष कृपा होती है और उसे जीवन में कभी धन धान्य की कमी महसूस नहीं होती है।ऐसे ही कुछ मंत्रों की चर्चा यहां की जा रही है।
पहला कुबेर मंत्र है कुबेर मंत्र। जिस व्यक्ति पर भगवान कुबेर की कृपा होती है, उसे कभी भी धन संबंधी समस्या नहीं आती है। उसे आर्थिक समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है। कुबेर देव को प्रसन्न करने और उनकी कृपा प्राप्त करने के लिए यहां तीन प्रभावशाली मन्त्रों के बारे में जानकारी दी जा रही है । इन मन्त्रों के नियमित जाप से व्यक्ति की दरिद्रता दूर होती है और वह बहुत जल्द ही बेशुमार धन दौलत का मालिक बन जाता है।
माना जाता है कि ये मन्त्र कुबेर देवता का सबसे प्रिय मन्त्र है। इस 35 अक्षरों वाले मंत्र का नियमित रूप से 3 माह तक जाप करने से मनुष्य को किसी भी तरह के धन-धान्य की कमी नहीं होती है। इस मंत्र का जाप कमलगट्टे या स्फटिक की माला से करनी चाहिए।
मंत्र इस प्रकार है-
ॐ यक्षाय कुबेराय वैश्रवणाय धनधान्याधिपतये, धनधान्यसमृद्धिं मे देहि दापय स्वाहा ।।
दूसरा मंत्र है अष्ट लक्ष्मी कुबेर मंत्र । यह मंत्र मां लक्ष्मी और कुबेर देवता का माना जाता है। कहा जाता है कि इस मन्त्र के जाप से व्यक्ति के जीवन में ऐश्वर्य, पद, प्रतिष्ठा, सौभाग्य की प्राप्ति होती है। इस मंत्र का जाप कमलगट्टे या स्फटिक की माला से सच्चे श्रद्धा भाव के साथ नियमित रूप से शुक्रवार की रात में करनी चाहिए।
दूसरा मंत्र इस प्रकार है-
ॐ ह्रीं श्रीं क्रीं श्रीं कुबेराय अष्ट-लक्ष्मी मम गृहे धनं पुरय पुरय नमः॥
धन प्राप्ति के लिए तीसरा मंत्र है कुबेर मणि मंत्र। इस मंत्र से व्यक्ति को हर तरह के भौतिक सुख प्राप्त होते हैं। इस मंत्र के नियमित जाप से कभी भी आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता है।
तीसरा मंत्र इस प्रकार है –
ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्रीं क्लीं वित्तेश्वराय नमः॥
धन प्राप्ति के मंत्र तो बहुत सारे हैं, लेकिन उपर वर्णीत ये तीन कुबेर मंत्र अति महत्वपूर्ण माने गए हैं। मान्यता के अनुसार कोई भी व्यक्ति इस मंत्र का विधिपूर्वक जाप करके धन-धान्य की सहज ही प्राप्ति कर सकता है।