पटना, संवाददात। आचार्य किशोर कुणाल बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद के सदस्य बनाए गए हैं। विधि विभाग की अधिसूचना संख्या 2202 दिनांक 15 /03 /2022 द्वारा कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति एवं महावीर मंदिर के सचिव एवं पूर्व में 10 वर्षों तक बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद के प्रशासक रह चुके आचार्य किशोर कुणाल को न्यास परिषद का सदस्य बनाया गया है।
किशोर कुणाल को सदस्य बनाए जाने पर सरकार को साधुवाद एवं बधाई देते हुए आचार्य गद्दी कबीरपंथी मठ फतुहा के महंत ब्रजेश मुनि ने कबीरपंथी साधु संतों की ओर से आचार्य किशोर कुणाल को हार्दिक बधाई दी। ब्रजेश मुनि ने कहा किशोर कुणाल को धार्मिक न्यास परिषद के अधीनस्थ मठ मंदिरों का लंबा अनुभव है। उनके समय में कई मंदिरों-मठों का भी जीर्णोद्धार हुआ।
Read also- अद्भूत कंट्रास्ट दिखा दीदीजी फाउंडेशन के होली मिलन समारोह में
उन्होंने कहा कि उनके सदस्य बनने से साधु संतों में एक आशा जगी है कि उनके सुविचार और सम्मति से मठ-मंदिरों में व्याप्त विवादों का निराकरण होगा।
कबीरपंथी आश्रम के संत विवेक मुनि, संत करसन मुनि, संत महेश मुनी, महात्मा गांधी काशी विद्यालय के प्रोफेसर शशि भूषण, पटना विश्वविद्यालय के प्रोफेसर संत डॉ हरीश दास, डॉ इंद्रजीत कुमार, डॉ सुमित वर्मा, ने हर्ष व्यक्त किया है और किशोर कुणाल को बधाई दी है। साथ ही उम्मीद जताई है कि अब और बेहतर कार्य हो सकेंगे।