बाढ़ उमानाथ मंदिर
धर्म-ज्योतिष

बाढ़ में शिव भक्तों की आस्था पर कोरोना संक्रमण भारी

बाढ़ में आस्था पर कोरोना संक्रमण भारी बाढ़,अनमोल कुमार / अभिनव टण्डन। बाढ़ कोरोना संक्रमण को लेकर न्यायालय द्वारा पारित आदेश और बिहार सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार सभी मंदिरों और धार्मिक स्थल बंद रहेंगे। आज श्रावण मास की प्रथम सोमवारी होने के बाद भी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ बहुत कम दिख रही है।

Read also:लगातार दूसरे वर्ष भोले का दरबार रहा सुना, शिवभक्तों ने दूर से ही किया बाबा को नमन
उत्तरायणी गंगा तट पर स्थित बाढ़ उमानाथ मंदिर की काफी प्रसिद्धि है। यहां आम दिन भी श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखने को मिलती थी, लेकिन कोरोना काल होने के कारण और मंदिर का पट बंद रहने के कारण श्रद्धालुओं की भी बहुत ही कम भीड़ है। वही कोरोना संक्रमण को देखते हुए अनुमंडल प्रशासन भी आम जनों से अपील की कि लोग घर में ही पूजा अर्चना करें ।

(28) ANIMATION Movie: Secrets of Time – समय के राज़ | Hindi – YouTube
इसके लिए प्रशासन ने सभी घाटों और मंदिरों पर बैनर पोस्टर भी लगवाए हैं। एहतियात के तौर पर सभी मंदिरों और घाटों पर प्रशासन द्वारा चौकसी बढ़ा दी गई है । उमानाथ घाट पर एसडीएम, एसडीपीओ और थानाध्यक्ष चौकस दिखे। प्रशासन की कोशिश थी कि भीड़ न जुटने दिया जाए ताकि मंदिर परिसर को भीड़ से बचा कर कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जा सके।