फतुहा,अमरेद्र। प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों सहित सभी गंगा घाटों पर चैती छठ पर्व को लेकर संध्या अर्घ्य में काफी भीड़ उमड़ी। व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया।
इस दौरान नगर अध्यक्ष रूपा कुमारी, प्रतिनिधि टुनटुन यादव, उपाध्यक्ष सुषमा देवी, पूर्व उपाध्यक्ष संजय गोप, डीएसपी राजेश कुमार मांझी, प्रभारी थाना अध्यक्ष मिथिलेश कुमार, नदी थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार, अंचलाधिकारी अनीता भारती के साथ अन्य पदाधिकारियों द्वारा सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्था का जायजा लिया जाता रहा।
वहीं प्रभारी थाना अध्यक्ष मिथलेश कुमार ने बताया कि पूजा को लेकर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है, जिसमें महिला पुलिस भी शामिल हैं। वहीं अंचलाधिकारी के द्वारा सभी घाटों पर गोताखोर की तैनाती के साथ-साथ एसडीआरएफ की टीम को भी लगाया गया। जिला परिषद सदस्य अमित कुमार उर्फ बबलू यादव, छात्र नेता निशांत यादव, पार्षद प्रतिनिधि शिवू यादव ने भी किया घाटों का निरीक्षण किया। अब सुबह सुबह भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया जाना है। अर्घ्य के बाद व्रति पारण कर अपनी पूजा संपन्न करेंगे।