पटना, संवाददाता। पटना के पुनाईचक शिवमंदिर में आखिरी सोमवारी को शिवभक्तों की भीड़ उमड़ी। लोग सुबह से ही लोग पूजा अर्चना करने यहां आते रहे और जलाभिषेक करते रहे। भक्तों में महिलाओं की संख्या अधिक देखी गई।
भक्तों का यह तांता दिनभर लगा रहा। शाम होते ही भक्तों की भीड़ बढने लगी। लोग शिवश्रृंगार देखने पहुंचने लगे। साथ में मंदिर व्यवस्था की ओर से वितरित किये जाने वाले प्रसाद ग्रहण करने वालों की भी भीड़ बढ़ती गई। शिव का श्रृंगार देख कर लोग भाव विह्वल होते रहे और सराहना करते रहे।
Read also- सावन माह में ही शिव ससुराल गए थेः राजीव रंजन
इस मंदिर की खास बात है कि यहां पिछले कई सालों से बर्फ से श्रृंगार किया जाता रहा है। रंग बिरंगे बर्फ की सिल्ली से शिव का कैलाश बनाया जाता है। इस बार महाकालेश्वर का स्वरूप भी उकेरा गया था। ऊपर से रंग –बिरंगी रोशनी के इफेक्ट्स से यहां की छंटा अद्भूत हो जाती है।
watch it also— https://www.youtube.com/watch?v=A4R0wNozbUI
यहां के पुजारी पंडित राजन शास्त्री कहते हैं कि इस मंदिर का महात्म्य बहुत अधिक है। भक्त जो भी यहां मांगते हैं वो पूरा हो जाता है। इसलिए यहां सालों भर भक्तों की भीड़ होती है। सावन और सावन सोमवारी को यह भीड़ और भी बढ़ जाती है। इस बार भी शिव श्रृंगार देखने वाले भक्त काफी संख्या में यहां पधारे हैं।