bakunth dham mandir,बैकठपुर मंदिर
धर्म-ज्योतिष

लगातार दूसरे वर्ष भोले का दरबार रहा सुना, शिवभक्तों ने दूर से ही किया बाबा को नमन


फतुहा/खुसरूपुर,अमरेद्र कुमार। सावन की पहली सोमवारी के मौके पर लगातार दूसरे वर्ष भी भोले का दरबार रहा सुना । भोले की नगरी कहे जाने वाले खुसरूपुर के ऐतिहासिक बैकुंठनाथ मंदिर में देर रात से ही शिवभक्तों की भीड़ मंदिर प्रांगण के बाहर देखी गयी। कोरोना को लेकर श्रद्धालु भगवान शिव को जल चढ़ाने और पूजा अर्चना करने के लिए मंदिर के गर्वगृह में प्रवेश नहीं मिली। प्रवेश नहीं मिलने से दुखी शिव भक्तों ने मंदिर के प्रवेश द्वार के बाहर ही बाबा भोलेनाथ के नाम पर जलाभिषेक किया एवं ध्यान कर पूजा अर्चना किया।

इसे भी पढ़ें-बिहार में पीएम पैकेज के सड़क,पुल-पुलियों की 90 परियोजनाएं, 16,890 करोड़ खर्च
बता दें कि कोरोना संक्रमण के मद्देनज़र मंदिर के पट बंद रहने के कारण इस बार भी भोले का दरबार रहा सुना । शिव भक्‍त बाहर से ही पूजा-अर्चना करके जल-पुष्‍प चढ़ाकर वापस लौट रहे हैं। जिला प्रशासन ने भीड़ जुटने की आशंका को देखते हुए मंदिर के सभी प्रवेश द्वारों को बंद कराकर पुलिस बल की तैनाती करा दी है। इसके बावजूद शिवभक्तों की भीड़ में कोई कमी नहीं देखी गयी।

(28) TOP 11 TALLEST LORD SHIVA STATUES IN INDIA | HAR HAR MAHADEV | Sawan 2021 | Shravana Month 2021 – YouTube
लोगों की गंगा घाट पर स्नान को लेकर काफी भीड़ देखने को मिली। इस बीच मंदिर के पंडा व पुजारियों ने भोले को आवाज लगायी, हे प्रभु आपके द्वार बंद होने से हुए हम दाने दाने को मोहताज। मंदिर बंद रहने के कारण यहां के पुजारी भुखमरी व बदहाली के कगार पर आ चुके हैं। पुजारियों ने इस रुख का विरोध करते हुए मंदिर खोले जाने की मांग की है। वहीं बाहर ठेले-खोमचे, फुटपाथी दुकानदार भी निराश हैं।