Ganesh Chaturthi 2021: हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार गणेश चतुर्थी से अगले 10 दिनों तक भगवान श्री गणेश अपने भक्तों के बीच ही रहते हैं। इसलिए गणपति के जन्मदिवस के अवसर पर मनाया जाने वाला गणेश चतुर्थी पर्व पर कई बातों का ध्यान रखना जरूरी है।
साल 2021 में गणेशोत्सव 10 सितम्बर से 19 सितंबर तक मनाया जाएगा। तो आइए इस आलेख में जानते हैं कि गणेश चतुर्थी पर क्या क्या करना अशुभ माना जाता है।
- शास्त्रों के अनुसार गणेश चतुर्थी के दिन भूलकर भी चंद्रमा के दर्शन नहीं करने चाहिए।यदि आप भूलवश चंद्रमा का दर्शन कर लेते हैं तो जमीन से एक पत्थर का टुकड़ा उठाकर पीछे की तरफ फेंक दें। Read Also: Ganesh Chaturthi 2021: शुभ मुहूर्त में बप्पा को घर पर लाएं, बनी रहेगी सुख, समृद्धि और शांति
2.गणेश चतुर्थी की पूजा में किसी भी व्यक्ति को नीले और काले रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए। इस दिन लाल और पीले रंग के कपड़े पहनना शुभ होता है। काला रंग अशुभ माना गया है ।
- गणपति की पूजा में कभी भी तुलसी के पत्ते नहीं चढ़ाने चाहिए।पौराणिक मान्यताओं के अनुसार तुलसी ने भगवान गणेश को लम्बोदर और गजमुख कहकर शादी का प्रस्ताव दिया था।जिसके कारण भगवान गणेश नाराज हो गए थे और तुलसी को श्राप दे दिया था।
- गणपति की पूजा में हमेशा नई मूर्ति का ही इस्तेमाल करें। पुरानी मूर्ति को विसर्जित कर दें।घर में गणेश की दो मूर्तियां भी नहीं रखनी चाहिए।
- भगवान गणेश की मूर्ति के पास अगर अंधेरा हो तो ऐसे में उनके दर्शन नहीं करने चाहिए।अंधेरे में भगवान की मूर्ति के दर्शन करना अशुभ माना जाता है।
तो आप भी इन पाँच ग़लतियों से बचें और गणेश पूजन का पूर्ण लाभ उठाएँ।