Hartalika Teej 2021
धर्म-ज्योतिष

Hartalika Teej 2021: जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, पूजा सामग्री और मंत्र

Hartalika Teej 2021: हरितालिका तीज का व्रत भाद्र पद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को आता है। साल 2021 में ये व्रत 9 सितम्बर को मनाया जा रहा है। बता दें क‍ि देवी पार्वती का अनुसरण करते हुए और पति की सेहत और दीर्घायु होने की कामना करते हुए सुहागिनें हरितालिका तीज का व्रत करती हैं। कई जगह पर इसे तीजा के नाम से भी जाना जाता है।
ये व्रत और पूजा गौरी-शंकर को समर्पित होती है। पौराणिक मान्यता के अनुसार तीज का व्रत करने वाली सुहागिनों को अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है। ये व्रत वह कुंवारी कन्याएं भी करती हैं जिनका विवाह होने वाला है या जिनके लिए वर की तलाश की जा रही है। ये व्रत करने से उन्हें मनचाहा वर मिलता है।

हरतालिका तीज के दिन महिलाएं अपने पति के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। मान्यता है कि हरतालिका तीज का व्रत करने से सुहागिन महिला के पति की उम्र लंबी होती है, जबकि अच्‍छे पति की कामना के लिएअविवाहित लड़कियां भी इस व्रत को रखती हैं। अविवाहित लड़कियों को मनचाहा जीवन साथी मिलता है। सौभाग्य और श्रृंगार को समर्पित इस पर्व पर महिलाएं और बच्चियां हाथ-पैरों में मेहंदी और आल्ता या महावर लगाती हैं। इस दिन माता गौरी और भगवान शंकर की पूजा की जाती है. सबसे पहले इस व्रत को माता पार्वती ने भगवान शिव के लिए रखा था

Read Also: Gurupurnima Special : अपने घर से ही गुरूपूर्णिमा पर, गुरु को नमन करेंगे श्रद्धालु

Hartalika Teej 2021: *हरतालिका व्रत का शुभ मुहूर्त *

हरतालिका तीज सुहागिन महिलाओं के प्रमुख व्रतों में से एक है ।यह व्रत तीज और कजरी तीज से ज्यादा कठोर होता है।हरतालिका तीज का व्रत अत्‍यंत कठिन माना जाता है।यह निर्जला व्रत है यानी कि व्रत के पारण से पहले पानी की एक बूंद भी ग्रहण करना वर्जित है।
हिंदू धर्म में हरतालिका तीज व्रत का विशेष महत्व है।यह व्रत हर साल भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को रखा जाता है साल 2021 में हरतालिका तीज का व्रत 9 सितंबर को गुरुवार के दिन मनाया जाना है ।इस बार हरियाली तीज पूजा का शुभ मुहूर्त प्रातः ६ बजकर 03 मिनट से रात 8 बजकर 31 मिनट तक बन रहा है। इस समय पूजा करना अति शुभ रहेगा
हरतालिका तीज की पूजा सुबह 5.54 से 8.30 तक कर सकते हैं। 10 सितम्बर को तृतीया तिथि 12:18 AM तक है, इसके बाद चतुर्थी लग जाएगी। वहीं दोपहर 1 बजकर 46 मिनट से 3 बजकर 18 मिनट तक राहुकाल रहेगा।

हरतालिका तीज पूजन सामग्री

हरतालिका तीज पर पूजन के लिए – गीली काली मिट्टी या बालू रेत, बेलपत्र, शमी पत्र, केले का पत्ता, धतूरे का फल एवं फूल, अकांव का फूल, तुलसी, मंजरी, जनैव, नाडा, वस्त्र, सभी प्रकार के फल एवं फूल, फुलहरा, मां पार्वती के लिए सुहाग सामग्री-मेहंदी, चूड़ी, बिछिया, काजल, बिंदी, कुमकुम, सिंदूर, कंघी, माहौर, बाजार में उपलब्ध सुहाग पुड़ा आदि, श्रीफल, कलश, अबीर, चन्दन, घी-तेल, कपूर, कुमकुम, दीपक, घी, दही, शक्कर, दूध, शहद पंचामृत के लिए आदि की जरूरत होगी।

इस विधि से करें पूजा

हरितालिका तीज का व्रत निर्जला होता है। प्रातः काल में बिना कुछ बोले स्नान करें। उसके बाद भगवान शिव को गंगाजल, दही, दूध, शहद आदि से स्नान कराने के लिए अपने पति की मदद लें। इसके बाद उन्हें फूल, बेलपत्र, धतुरा-भांग आदि चढ़ाएं। इसके बाद देवी पार्वती की शंकर जी के साथ पुन: पूजा करें।
शाम के समय नए वस्त्र, फूल पत्रों से सजाकर फुलहार बनाए और तब शिव और पार्वती की पूजा करें। हालांकि बाजार में अब मिट्टी के गौरा पार्वती मिलते हैं, लेकिन आप चाहे तो खुद मिट्टी से गौरी-शंकर को बना कर उनकी पूजा करें। पूजा में सुहाग की सारी समग्री देवी गौरी को अर्पित करें और उनसे अपने सुहाग और संतान की रक्षा का आशीर्वाद मांगें।

मत्युंजय शर्मा

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.