बाबा हरिहर क्षेत्र के प्रति लोगों की श्रद्धा कोई नयी बात नहीं, लेकिन माघी पूर्णिमा के यहां वर्षों से भीड़ जुटती रही है। लोग स्नान ध्यान कर ...
धर्म-ज्योतिष

हरिहर क्षेत्र में भयी संतन की भीड़,गंडक में माघी पूर्णिमा स्नान

सोनपुर, संवाददाता। बाबा हरिहर क्षेत्र के प्रति लोगों की श्रद्धा कोई नयी बात नहीं, लेकिन माघी पूर्णिमा के यहां वर्षों से भीड़ जुटती रही है। लोग स्नान ध्यान कर बाबा हरिहर नाथ की पूजा अर्चना करते हैं। भीड़ इतनी होती है कि यहां एक मेले सा दृष्य उत्पन्न हो जाता है। इसका कारण है कि माघी पूर्णिमा के दिन यहां दूर- दूर से लोग स्नान करने आते हैं।

इस बार भी इस मौके पर बुधवार को पौ फटते ही अनगिनत श्रद्धालुओं ने नारायणी नदी में स्नन किया। दिन भर भक्तों ने स्नान के साथ यहां अवस्थित बाबा हरिहर नाथ का दर्शन एवं जलाभिषेक कर माघी पूर्णिमा का लाभ उठाया। मंदिर परिसर में विख्यात ज्योतिष विशेषज्ञ पं.पुनीत छवि नाथ ने इस दिन की महत्ता पर प्रकाश डाला। पं. पुनीत छवि नाथ व हरिहर नाथ मंदिर के पुजारी ने भी तिथि की महत्ता को रेखांकित किया।

खास बात यह है कि इस बार माघी पूर्णिमा अश्लेषा नक्षत्र व शोभन योग के युग्म संयोग में है, इसलिए इस स्नान का महत्व बढ़ जाता है।विशेषज्ञ यह भी मानते हैं कि इस दिन गंगाजल का स्पर्श भी फलदायी है। नारायणी तट यानि गंडक क्षेत्र में अवस्थित कई मंदिरों में अखंड संकीर्तन का आयोजन भी कि गया है। जिसका आनंद भी भक्तों ने उठाया।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.