(10 easy ways to strengthen Venus) आज के युग में हमारे लिए नवग्रह में सबसे ज्यादा Important ग्रह है… शुक्र। शुक्र Happiness है / शुक्र Positive Aura Field है / सुख, समृद्धि, भोग, विलासिता, दौलत, वैभव और खूबसूरती देनेवाला ग्रह शुक्र को माना गया है। इतना ही नहीं शुक्र Luxurious Life देता और Good health देता है। साथ ही मनपसंद जीवनसाथी भी शुक्र ही देता है। प्रेम सम्बन्ध हो या या योग्य संतान का सुख।इसमें शुक्र ग्रह की महत्वपूर्ण भूमिका होती है । यह भी ख़ास बात है कि अगर आपका शुक्र मजबूत हो तो सभी लोग आपसे प्यार करते हैं।
Law of Attraction – बहुत बढ़िया काम करता है
शुक्र का सबसे बड़ा गुण है … Diplomatic दिखना और Situation के हिसाब से सम्बन्ध बनाना और बिगाड़ना। जिन लोगों का शुक्र Strong होता है, वे लोग Diplomatic स्वाभाव वाले होते है… और सबसे बड़ी बात ये लोग समय पर अपना कमिटमेंट पूरा नहीं करते है। अपनी बातों से पलटते इन्हें देर नहीं लगती। ये Situation को भांपने में भी ये माहिर होते है।
(10 easy ways to strengthen Venus) जिन लोगों का शुक्र मजबूत होता है वे लोग लेट नाईट पार्टियों में जाना पसंद करते हैं।ये लोग अपने मित्रों के साथ या अपने लव पार्टनर के साथ अक्सर आउटिंग पर जाना पसंद करते हैं, और अगर शुक्र कमजोर हो या पीड़ित हो, तो ठीक इसके उल्टा होता है।आपके आभामंडल में नेगेटिव एनर्जी की अधिकता होती है। आपके चेहरे पर रौनक ख़त्म हो जायेगी। लोग आपसे दूरी बनाने लगेंगे। आपसे बात करने से कतराएंगे। समाज में, आपके बारे में एक Negative Narrative बन जायेगी।इनकम के सोर्स ख़त्म हो जाएंगे। हमेशा पैसों की कमी बनी रहती है। साथ ही मान-सम्मान को ठेस पंहुचती रहती है। आप हर वक्त आध्यात्म की बात करते रहते हैं।आप लॉजिकल हो जायेंगें। आप छोटी — छोटी बातों पर संस्कार की बात करने लगेंगे। शुक्र के अशुभ प्रभाव से विवाह होने में दिक्कत होती है। हो भी जाय तो निभाने में, दिक्कत होती है
सबसे बड़ी बात आपका हेल्थ भी प्रभावित हो जाता है। कई तरह की बीमारियां आपको घेर लेती है। आपका Diabetes Level पूरी तरह।अनियंत्रित हो जाता है।
ऐसे में शुक्र को मजबूत करना जरुरी हो जाता है। तो अब जानिए शुक्र को मज़बूत बनाने के कुछ आसान उपाय।
सबसे पहला उपाय तो ये है, कि आप अपने घर और ऑफिस में जंहा आप रहते हैं, वंहा किसी भी तरह की नेगेटिव एनर्जी नहीं होनी चाहिए। वंहा प्रतिदिन नियमित रूप से सफाई होनी चाहिए।
दूसरा उपाय है, कि आप अपने फिटनेस पर विशेष ध्यान दें / सफ़ेद ड्रेस में मॉर्निंग वाक करें / रनिंग करें / वर्कआउट करें।
Read Also: Maa Tara Chandi Dham : जहां गिरा था माता सती का दाहिना नेत्र
तीसरा उपाय है, स्नान के बाद, प्रतिदिन साफ़ –सुथरा और प्रेस किया हुआ कपडा ही पहनें।साथ में Deo / perfume का इस्तेमाल जरूर करें। शुक्र को खुशबु बहुत पसंद है।
हाँ ड्रेस में लाल और पीला रंग का इस्तेमाल भूलकर भी ना करें।ज्यादा से ज्यादा सफ़ेद रंग के कपडे ही पहने, संभव हो, तो फैंसी और स्टइलिस ड्रेस पहने।
चौथा उपाय है- घर में सप्ताह में कम से कम एक दिन हिमालयन साल्ट वाटर से पोछा लगवाएं और प्रतिदिन सुबह शाम कपूर जरूर जलाएं। संभव हो तो दिन भर जलाएं।
पांचवा उपाय है -आप छोटी इलायची मुंह में रखे और हाँ, सप्ताह में एक दिन शक्रवार को इलायची वाले पानी से स्नान करें। थोड़े से पानी में बड़ी इलायची उबाल लें। इसे ठंडा करके अपने नहाने के पानी में मिलाएं और आखिरी बार इससे स्नान करें। संभव हो तो सप्ताह में एक दिन रिचुअल बाथ भी लें, इसमें नमक,गुलाबजल,हींग और चन्दन मिलाकर स्नान किया जाता है ।
छठा उपाय है- आप अपने खाने में सफेद चीजें शामिल करें। खीर / साबूदाना / ओट्स / अंडा / दही / दूध और इनसे बनी चीजों को अपने खाने में जरूर शामिल करें। कुछ ही दिनों में आपको फर्क नजर आएगा। साथ ही अगर सप्ताह में एक दिन, खासकर शुक्रवार के दिन नमक का त्याग करें तो यह सोने पर सुहागा के समान होगा।
सातंवा उपाय है- आप सॉफ्ट और मधुर रोमांटिक गीत सुने, संगीत का शुक्र ग्रह से बड़ा गहरा जुड़ाव है।
आठवां उपाय है-आप विकलांग लोगों की मदद करें। खासकर नेत्रविहीन लोगों की। आप अपनी क्षमता अनुसार अंध विद्यालय में मदद भी कर सकते हैं।
नवम उपाय है-आप बढ़िया क्वालिटी का Fire Opal रत्न धारण करें। इसके साथ ही Rose quartz / Labr adorite / Firoza रत्न को भी धारण करें।ये सब सस्ते स्टोन है।
दशम उपाय है- आप अशवगंधा कैप्सूल या पाउडर का सेवन नियमित रूप से करें।
इन उपायों को कर आप अपने शुक्र ग्रह को मज़बूत कर सकते हैं ।