कबीर साईं मंदिर में गुरुवारीय सत्संग सह होली मिलन में बोले महंत ब्रजेश मुनि । पटना,अमरेंद्र। कबीरपंथी आश्रम मीठापुर स्थित सदगुरु कबीर साईं मंदिर में गुरुवारीय सत्संग-भजन एवं भंडारा होलिका दहन के उपलक्ष्य में होली मिलन समारोह आनंद पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर सत्संग करते हुए आश्रम के महंत ब्रजेश मुनी ने कहा कबीरा गर्व न कीजिए, कबुह न हासिय कोई।
महंत ब्रजेश मुनि ने कहा कि आज होलिका के साथ हम लोग संवत भी जलाएंगे बीते एक वर्ष में जो काम क्रोध लोभ मोह आदि विकार दूर नहीं हुए उसे संवत के अंतिम दिन जलाएंगे और सुबह सुंदरता के साथ नए संवत वर्ष में प्रवेश करेंगे। होली मिलन का सहज भाव सद्भाव तभी आनंद देता है, जब सभी प्रकार के गर्व अहंकार को छोड़कर परस्पर मित्र भाव से मिलजुल कर होली का रंग अबीर खेलकर खुशियां मनाते हैं।
इस अवसर पर पधारे पूर्व न्यायधीश राजेंद्र प्रसाद ने कहा- हे मनुष्य तू कभी भी स्वयं पर अभिमान मत कर, अहंकार को त्याग दे, अपने अंदर के मैं और मेरापन को छोड़ दे। दूसरे को मजाक मत बनाओ, क्योंकि तुम्हारा जीवन विशाल समुद्र में तैर रहा उस नाव के समान है जिसकि किसी भी समय कोई हानी हो सकती है। इसलिए सदैव उस ईश्वर को याद रखना चाहिए। भला कर्म करना चाहिए।
Read also-19 मार्च को ही मनाई जाएगी लंदन में होली, चल रही है तैयारी
आज के सत्संग भजन-भंडारा सहित होली मिलन के मुख्य संयोजक पटना उपमहापौर के भावी प्रत्याशी प्रभात रंजन ने कहा गुरुवारीय सत्संग से समाज में परस्पर भेदभाव दूर होगा ताकि भाईचारा और सद्भाव का वातावरण बनेगा आज यह आश्रम सार्वजनिक धर्म स्थान के रूप में स्थानीय निवासियों के लिए आस्था का केंद्र बन गया है, और लोगों की श्रद्धा यहां के प्रति दिन ब दिन बढ़ रही है। रूबी देवी, उमा देवी, गजेंद्र झा, रामदेव ने कबीर साई की होली गाकर वातावरण को होली के रंगों में सराबोर कर दिया।
इस अवसर पर पधारें श्रद्धालुओं को बृजेश मुनि ने अबीर का टीका लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। इस आयोजन में समर्पित भागीदारी की आश्रम के संत विवेक मुनि, संत करसन मुनि, बिरजू गोप,समाजसेवी राजकुमार यादव, प्राध्यापक डीके मिश्रा, अनिल कुमार, राजीव रंजन, मनोज यादव, संजीव रंजन, माजसेवी और शोभा चौधरी ने। होली मिलन पश्चात होली की पूआ, खीर आदि का भंडारा, प्रसाद श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया