Lord Shankar
धर्म-ज्योतिष

जानिए किन उपायों से तुरंत प्रसन्न होते हैं भगवान शिव


सावन माह आने वाला है। ऐसे में आपको जानना चाहिए कि कौन से ऐसे उपाय हैं, जिससे भगवान शंकर (Lord Shankar) तुरंत प्रसन्न हो जाते हैं। इस आलेख में हम ऐसी ही जानकारी लेकर आएं हैं, जिससे भगवान भोलेनाथ (Lord Shankar) आप पर तुरंत ही प्रसन्न हो जाएँ।
सरल उपायों से खुश होने के कारण ही तो उन्हें आशुतोष भी कहा जाता है। धर्मग्रंथों में कुछ ऐसे उपाय बताये गए हैं, जिन्हें करने से भगवान शिव की कृपा आसानी से प्राप्त होने लगती है। जीवन में चाहे कैसी भी मुश्किलें हो ? कठिन से कठिन समस्या हो ? महादेव के इन उपायों से आपके सारे कष्ट दूर हो सकते हैं और सफलता की सीढ़ी चढ़ सकते हैं।

हिन्दू धर्मग्रंथों में यह वर्णन मिलता है कि भगवान शिव को यदि शीघ्र प्रसन्न करना है, तो उनके लिंग स्वरूप की पूजा करनी चाहिए। इस प्रकार भगवान शिव की पूजा करने से वे भक्तों को सभी कष्ट दूर कर उसे मनचाहा फल प्रदान करते हैं। भगवान शिव(Lord Shankar) की पूजा से जुड़े कुछ ऐसे ही उपाय हम आपको बता रहे हैं जिनके द्वारा महादेव को प्रसन्न कर आप भी उनसे मनचाहे फल की प्राप्ति कर सकते है।

सबसे पहले ये जान लीजिये, भोलेनाथ को 11 सामग्री बहुत प्रिये हैं, इन सामग्रियों से उन्हें तत्काल खुश किया जा सकता है। वे सामग्री है – जल, बेलपत्र, आंकड़ा, धतूरा, भांग, कपूर, दूध, चावल, चन्दन, भस्म और रुद्राक्ष। इनमे जल और बेलपत्र को प्रथम स्थान प्राप्त है।
केसर मिश्रित जल से शिवलिंग का जलाभिषेक करने से विवाह तथा वैवाहिक जीवन से जुड़ी समस्याएं तुरंत दूर होती है तथा गृहस्थ जीवन में आ रहे सभी व्यवधान तुरंत दूर होते हैं।
अगर जन्मपत्री में शनि दोषयुक्त है या किसी प्रकार से पीड़ा दे रहा है, तो शिवलिंग पर काले तिल मिलाकर जल चढ़ाएं. इससे तुंरत राहत मिलेगी।

शिवलिंग पर जब भी आप जलाभिषेक करें, तो उस दौरान शिवलिंग को अपने दोनों हाथो से अच्छी तरह रगड़ें । ऐसा करने से भगवान् शिव प्रसन्न होते हैं और आपकी किस्मत बदल सकती है ।
शिवलिंग पर इत्र लगाने से विचार पवित्र और शुद्ध होते हैं। इससे हम जीवन में गलत कामों के रास्ते पर जाने से बचते हैं।यदि आप लम्बे समय से गाडी खरीदना चाह रहे हैं, लेकिन किसी कारण से आपके पास गाडी नहीं है, तो रोज शिवलिंग पर चमेली का फूल चढाएं तथा भगवान् शिव का महामंत्र “ॐ नमः शिवाय” का प्रति दिन 108 बार जाप करें, आपको शीघ्र ही वाहन प्राप्ति का योग बनेगा।

अगर लम्बे समय से आप परेशान हैं, आपके सभी कार्यों में बाधाएं आ रही हैं तो बिल्वपत्रों पर चन्दन से ॐ नमः शिवाय लिखें तथा इसके बाद उन पत्त्तों द्वारा माला बनाकर भगवान शिव को अर्पित करें। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि पत्ते कही से भी कटे फ़टे नहीं होने चाहिए। ऐसा करने से भगवान् आपकी मनोकामना को शीघ्र ही पूरा करते हैं ।
शिवजी को चन्दन चढाने से हमारा व्यक्तित्व आकर्षक होता है। इससे हमें समाज में मान-सम्मान और यश मिलता है।शिवलिंग पर भांग चढ़ाने से हमारी कमियां और बुराइयां दूर होती हैं।
यदि आपको किसी सुनसान जगह पर भगवान शिव का मंदिर दिखता है तो वहां एक दीपक जलाकर अवश्य आएं तथा इसके पश्चात किसी मनोकामना के लिए भोलेनाथ से प्रार्थना करें, आपकी मनोकामना अवश्य पूर्ण होगी।

अगर विद्यार्थियों का पढ़ाई में ध्यान नहीं लग रहा है, मन विचलित रहता है तो एक ताम्बे का पात्र अथवा लोटा में कच्चे दूध डाल कर उसमें थोड़ा शक्कर मिलाकर भगवान शिव का अभिषेक करें। इस उपाय द्वारा माता सरस्वती का आशीर्वाद प्रदान होता है तथा व्यक्ति के ज्ञान में वृद्धि होती है। ये उपाय छात्रों के लिए अति उत्तम है ! अगर बीमारियों से बहुत ज्यादा परेशान हो चुके हैं और दवाइयां लेने के बाद भी आराम नहीं हो रहा है तो पानी में दूध तथा काले तिल मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ाने से सभी बीमारियां दूर हो जाती हैं।

शिवलिंग पर रोज़ धतूरा चढाने से घर और संतान से जुडी समस्याएं दूर होती है। ये उपाय संतान को सभी कार्यों में सफलता दिलवाता है। शक्कर से शिवलिंग पर अभिषेक करने से सुख और समृद्धि बढ़ती है. ऐसा करने से मनुष्य के जीवन से दरिद्रता चली जाती है नियमित रूप से आंकड़े के फूलों की माला बनाकर शिवलिंग पर अर्पित करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।
लंबी उम्र के लिए शिवलिंग पर दूब अर्पित करनी चाहिए। इससे भगवान शिव के साथ-साथ गणेशजी की भी कृपा प्राप्त होती है।

घर में लक्ष्मी के स्थाई निवास के लिए शिवलिंग पर चावल चढा़ने चाहिए। ध्यान रखें लिंग पर चढ़ाए गए सभी चावल अखंडित हो, टूटे हुए न हो. इससे शिवजी के साथ-साथ माता लक्ष्मी की भी कृपा प्राप्त होती है।

मृत्युंजय शर्मा

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.