जानें कैसे घर में लगाना है Money Plant
Money Plant लगाने के ये होते हैं फायदे
अमीर कौन नहीं बनना चाहता? हर कोई अमीर बनना चाहता है। सभी लोग चाहते हैं कि उनके पास ज्यादा से ज्यादा धन का आगमन हो, घर में सुख समृद्धि हो, घर में prospirity हो, हैप्पीनेस हो। ऐसे लोगों की मुराद आसानी से पूरी हो जाए, इसलिए इस आलेख में हम बात करेंगे मनी प्लांट के बारे में। मनी प्लांट यानि पैसे का पौधा।
आप जानते ही हैं कि बहुत सारे लोग घर पर Money Plant लगा कर सका लाभ उठा रहे हैं । इस पौधे को घर में रखना बहुत ही शुभ माना जाता है।इस पौधे से घर में सुख समृद्धि आती है ।परिवार के लोगों में आपसी प्रेम बना रहता है । सबका स्वास्थ अच्छा बना रहता है। घर में धन का आगमन होता है। इस पौधे को बहुत ही लकी माना जाता है। लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि जहां मनी प्लांट हो वहां सबकुछ ठीक ठाक ही हो ऐसा जरुरी नहीं है।घर में, आँगन या छत पर कई मनी प्लांट लगे हुए होते हैं फिर भी भाग्य धोखा दे जाता है, घर में कई तरह की परेशानियां बनी रहती है। धन आगमन में रुकावटें आती हैं।आर्थिक संकट खड़ा हो जाता है। ऐसे में मनी प्लांट से विश्वाश ख़त्म हो जाता है।कुछ लोग इसे अंधविस्वाश मानने लगते हैं तो कुछ लोगों का अपने भाग्य से ही भरोसा ख़त्म हो जाता है।आखिर उस घर में ऐसा क्यों होता है? तो इस लेख में जानिए मनी प्लांट से सम्बंधित कुछ रहस्य को।
सबसे पहली बात तो ये है कि अगर आप अपने घर में Money Plant लगाना चाह रहे हैं तो आपको इस पौधे को चोरी करके लाना है, चोरी करके लाया गया पौधा ही फलित होता है। किसी नर्सरी से खरीद कर बिलकुल नहीं लाना है हालांकि चोरी करना अच्छी बात नहीं है फिर भी ये काम आपको करना है।चोरी भी किसी ऐसे व्यक्ति के घर से, जिस घर में सुख समृद्धि हो, आर्थिक समृद्धि हो, हैप्पीनेस हो, prosprity हो। वैसे आप ऐसे घर से मांगकर भी पौधा ला सकते हैं, लेकिन हो सकता है कि वो व्यक्ति आपको मनी प्लांट की कटिंग ना दे।ऐसे में आपके पास एक ही विकल्प बचता है चोरी से पौधे की कटिंग लाना। ये मनी प्लांट काफी लकी होता है।
अब अगली बात है कि घर में वास्तु के अनुसार किस स्थान पर किस दिशा में इस पौधे को लगाना चाहिए दोस्तों, जानकारी के आभाव में अक्सर लोग इसे गलत दिशा, में गलत तरीके से लगा देते हैं। इसके चलते सुख समृद्धि तो नहीं बढ़ती है बल्कि उलटे जीवन में परेशानियां बढ़ जाती है इसका नकारात्मक प्रभाव बढ़ जाता है।यह एक ऐसा पौधा है जो कहीं भी लग सकता है इंडोर भी, आउटडोर भी, मिटटी में भी पानी में भी। तो वास्तु शास्त्र के हिसाब से मनी प्लांट को दक्षिण-पूर्व दिशा में यानि साउथ ईस्ट में लगाना सबसे अच्छा माना जाता है।इस दिशा के जो देवता होते हैं वे गणेश जी हैं और क्योंकि इस दिशा का कारक ग्रह शुक्र है, जो भौतिक सुखों के भी दाता हैं । इस दिशा में लगा मनी प्लांट बेहद शुभ और फलदायक होता है।
मनी प्लांट को शुक्र ग्रह का प्रतीक माना जाता है।आप शुक्र के शत्रु ग्रहों सूर्य, मंगल या चंद्रमा के प्रतीक वाले पौधों को मनी प्लांट के पास भूलकर भी न रखें। इस प्लांट को ईशान कोण यानि उत्तर पूर्व दिशा में भी नहीं लगाना चाहिए,क्योंकि इस दिशा के स्वामी बृहस्पति देव हैं और यह प्लांट शुक्र ग्रह का प्रतिनिधित्व करता है और दोनों ग्रह एक दूसरे के शत्रु ग्रह हैं।
अगर आपने ईशान कोण में इसे लगाया तो घर में लड़ाई झगड़े और आपसी कलह बढ़ जाएंगे।
इसकी बेल जितनी हरी-भरी और ऊपर की ओर जाती है, उतना ही वो उन्नतिकारक मानी जाती है।कहा जाता है कि ये बेल जितना फैलती है उतना धन समृद्धि बढ़ती है।
इस पौधे को घर में लगाने का सबसे बेहतरीन तरीका है कि इसे गमले में लगाने की बजाए बोतलों में लगाया जाए।आप चाहें तो इन्हें रंग बिरंगी बोतलों में भी लगा सकते हैं। इसकी बेल को जितना हो सके, उतना ऊंचा बांधें। अगर आप यह पौधा लगाते हुए इन सब बातों का ध्यान रखेंगे तो आपके घर के लिए बेहद शुभ और फलदायी साबित होगा और घर की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाएगा।
इस बात का हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि इसकी बेल कभी भी जमीन पर नहीं फैलानी चाहिए। हमेशा इसे दीवार के सहारे ऊपर की ओर बढ़ने का रास्ता देना चाहिए।ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक अगर मनी प्लांट की बेल जमीन पर फैलेगी तो घर में आर्थिक नुकसान हो सकता है।ये भी कहा जाता है कि यह पौधा अगर पीला पड़ गया है या मुरझा गया है तो ये शुभ संकेत नहीं हैं।
इस बात का ध्यान रखें कि जैसे ही कोई पत्ता पीला पड़ गया हो और सूखने की स्थिति में हो तो उसे हटा दें लेकिन ध्यान रखें, उस पत्ते को खींचना नहीं है. बल्कि बड़े आराम से कैंची से काटकर हटा देना है। अगर आपने गमले में मणि प्लांट लगा रखा है तो आप उसमे जो पानी देते हैं, उस पानी में एक चमच्च दूध मिलाकर दें ये टोटका बहुत कारगर है।
मृत्युंजय शर्मा