चिता भस्म आरती देखने उज्जैन में शिवरात्रि पर भीड़ उमड़ती है। महाशिवरात्रि आने ही वाला है व अभी से उज्जैन नगर के श्रद्धालु अपने आराध्य की ...
धर्म-ज्योतिष

महाकाल को प्रिय है मस्तकाभिषेक चिता भस्म आरती

चिता भस्म आरती देखने उज्जैन में शिवरात्रि पर भीड़ उमड़ती है। महाशिवरात्रि आने ही वाला है व अभी से उज्जैन नगर के श्रद्धालु अपने आराध्य की बारात की तैयारी को यादगार बनाने में जुट गए हैं। औघरदानी भगवान शिव झरोखा,भूत-पिशाच, निशाचर व गणों का मुखौटा तैयार किया जा रहा है ताकि नीयत तिथि पर शिवबारात में किसी प्रकार की त्रुटि न रह जाए।

 सभी को विदित है कि शिव को भस्म आरती अत्यंत प्रिय है और चिता भस्म के लिए प्रतिदिन पौ फटने से पहले ही ताजा चिता राख से महाकाल का अभिषेक परंपरानुसार किया जाता रहा है।

शिप्रा नदी तट सदा से बाबा के इस औघड़ स्वरूप का साक्षी रही है। संपूर्ण भारत में यह अनोखा शिवमंदिर है, जहां ब्रह्ममुहूर्त में ही भस्मांगरागाय का नैसर्गिक आनंद लोगों को खींच ले आता है। यूं तो यहां स्थित नागचंद्रेश्वर के दर्शन केवल नाग पंचमी पर ही होते हैं, जो भक्तों के लिए असीम सुख-शांति दायक माना जाता है।

Read also –अद्भुत है महाकाल की पालकी

 वर्णित तथ्यों के आधार पर एक अनुरागी त्रिकालदर्शी पं. गणेशकांत झा व सुनील सिंह ने कुरेदने पर बताया कि इस अति प्राचीन मंदिर का जीर्णोद्धार राजा भोज के पुत्र उदयादित्य ने कराया था। पुनः1734 में जिर्णोद्धार किया गया। जहां मंदिर के तल पर महाकाल का आत्ममुग्ध कर देने वाला लिंग है, जिसके जलधरी का मुख पूरव दिशा में है और साथ ही प्रथम  तल पर ओंकारेश्वर व दूसरे तल पर नागचंद्रेश्वर हैं।

———————

आकाशे तारकंलिंगं पाताले हाट- केश्वरम् मृत्युलोके च महा-कालौ,लिंगत्रय नमोस्तुते

दक्षिणाभिमुख रहने के कारण यहां खास तांत्रिक साधना की जाती है। शिवरात्रि समारोह के दौरान यहां का नयनाभिराम व अविस्मरणीयदृष्य मन को झंकृत कर देता है। माह भर पहले से की जा रही शिव रात्रि की तैयारी का जायजा लेने के लिए क्षेत्रीय सांसद,मंत्री व हाकिम समेत कलाकार सभी उतावले रहते हैं।  

शंभुदेव झा (लेखक वरिष्ठ पत्रकार हैं)

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.