मैहर(सतना), अनमोल कुमार। मैहर में मां की रसोई भक्तों को खिला रहा है मुफ्त भोजन। मध्य प्रदेश के सतना जिला अंतर्गत मां शारदे (मैहर) शक्तिपीठ धाम में श्री गुरु काऋष्णि मां सेवा संस्थान, श्री शारदा शक्ति पीठ मैहर द्वारा माई की रसोई 7 जनवरी 2019 से मात्र 5 किलो हलवा के साथ शुरू की गई थी, जो धीरे धीरे बढ़कर स्वादिष्ट व्यंजनों में परिवर्तित हो गईl आज यहां सैकड़ों लोग प्रतिदिन मां शारदा का दर्शन करने आते हैं और भरपेट निशुल्क भोजन पाकर संतुष्ट होते हैं।
संस्थान के प्रमुख सेवक पंडित धीरज पांडे के कुशल प्रबंधन में बगैर लहसुन-प्याज के 12 प्रकार से भी अधिक स्वादिष्ट व्यंजन बनाने वालों से लेकर खाना परोसने वाले, साफ-सफाई करने वाले यहां कार्यरत हैं। ये सभी सुबह से लेकर रात के 11बजे तक श्रद्धालुओं की सेवा में तत्पर रहते हैंl
Read also- Navratri 2022: 2 अप्रैल से चैत नवरात्रि, जानें घट स्थापना का शुभ मुहूर्त और इसकी पूजन विधि
प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु इस सेवा का मुफ्त लाभ उठाते हैं। हां, अगर श्रद्धालुओं की इच्छा हो तो माई की रसोई में रखें दान पेटी में वे स्वेच्छा से दाम दे सकते हैंl
यहां पर मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, गुजरात समेत कई राज्यों के श्रद्धालु आकर माई की रसोई का स्वाद ग्रहण करते हैंl मां की रसोई में प्रवेश करते ही मां शारदा की तस्वीर, मंदिर की तस्वीर एवं पूर्व के प्रधान पुजारियों की तस्वीर देखकर लोगों का मन मोहित हो उठता है।
स्वादिष्ट भोजन के साथ-साथ अगर निशुल्क निवास की उत्तम व्यवस्था हो तो सोने में सुहागा है। यहां ऐसा ही है। माई की रसोई के साथ-साथ सरगम निवास में लगभग 100 यात्रियों के ठहरने की निशुल्क व्यवस्था भी है, जो मैहर स्टेशन से काफी करीब हैl जरूरतमंद श्रद्धालुओं को यहां बिलकुल फ्री ठहरने की व्यवस्था है।