नागपंचमी
धर्म-ज्योतिष बिहार

नागपंचमी – जानें कहां खिलौना की तरह हजारो साँपों से खेलते हैं लोग

समस्तीपुर, नवीन कुमार वर्मा। समस्तीपुर जिले में विभूतिपुर थाना क्षेत्र के नरहन बाजार जहां नागपंचमी के अवसर पर खिलौने की तरह हजारों सांपों के साथ खेलते हैं लोग। प्रत्येक वर्ष की तरह इसबार भी स्थानीय माँ भगवती मंदिर मे धूम धाम से यह त्यौहार मनाया गया। इस अवसर पर नरहन बाजार से हजारो साँपो का जुलुस हर साल की भांति इस साल भी बड़े हर्षोल्लास के साथ लिकाला गया। ऐसा लग रहा था जैसे सैंकड़ो- हजारों सांपों के साथ लोग बिना किसी डर के खेल खेल रहे हों।

Read also: Hartalika Teej : पहली बार कर रही हैं हरतालिका तीज तो रखें इन बातों का ख्याल
हजारो-हजार साँपों के साथ पुजारी और भक्तों की रैली निकाली गई और बाजार होते हुए नदी में जाकर पुजारी ने स्नान किया और नदी के अंदर से भी दर्जनों साँपों को निकाल कर देखने वालों को दाँत तले अंगुली काटने पर मजबूर कर दिया। खाली हाथ पुजारी स्नान करने जाते और हर एक डुबकी में एक साँप अपने साथ निकालते। हर पुजारी ये करतब दिखाते पाए गए। इस दौरान भगत और उनके लोगों ने तरह-तरह के सापों का करतब भी दिखाया। ऐसी मान्यता है कि इस पूजा को करने से धन-धान्य की प्राप्ति होती है और सर्पदंश का डर भी दूर होता है। पंचांग के अनुसार सावन माह की शुक्ल पक्ष के पंचमी को नाग पंचमी के रूप में मनाया जाता है। बिहार के समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के नरहन में सैकड़ो वर्षो से नागपंचमी के अवसर पर इस पूजा को लोग करते आ रहे हैं। इस पूजा के करने से लोगो की मान्यता है कि गांवों में भीषण संकट या आपदा से इस्वर रक्षा करते है।