Gurupurnima
धर्म-ज्योतिष

Gurupurnima Special : अपने घर से ही गुरूपूर्णिमा पर, गुरु को नमन करेंगे श्रद्धालु


Gurupurnima Special (आर्यन सिंह/नवीन कुमार): पटना. Gurupurnima के उत्सव को लेकर शुभकामनाओं दौर शुरू हो गया, उदया तिथि में निष्ठा से लोग अपने इष्टदेव गुरू को स्नेह सुमन अर्पित किया करेंगे. ये बातें दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की सेविका बहन रेखा सिंह ने बताते हुए कहा कि इस कोरोना काल में हम सभी का दायित्व बनता है कि शासन के कोरोना गाइडलाइन के अनुरूप ही आस्था का स्वरूप हो.उन्होंने ने बताया कि महान आध्यात्मिक संत व युग द्रष्टा गुरूआशुतोष जी महाराज के सभी शिष्य यथास्थान यथासंभव यथासाध्य ही गुरू पर्व का आयोजन भक्ति भाव से कर यश के भागी बनेंगे.इस वर्ष भी
उत्साह में कोई कमी नहीं आयी है.

Read Also: जीवन को प्यार से भर देता है रोज क्वार्ट्ज, जानिए कैसे ?

इधर कयी भक्तों के द्वारा गुरू पूर्णिमा की तैयारी स्वगृह में ही की गई है ।प्रकांड ज्योतिषविद
पं.गणेश कांत झा एवं पं.पद्मशिवा कांत, प.महेश कांत झा ने आम जनों से कोरोना गाइडलाइंस के तहत ही गुरू पर्व मनाने का आग्रह किया है।

ज्योतिषाचार्य द्वय ने सर्वे भवंतुसुखिनः की कामना की है. इस तिथि पर अपने आराध्य के प्रति समर्पित भक्ति भाव ही गुरुपर्व और उसका प्रसाद है.प.महेश कांत झा ने कहा है कि सभी युगों में गुरु की प्रधानता रही है .शीष दे कर शिष्य धर्म निर्वाह किया जाता है ।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.