पटना,संवाददाता। पटना के नवनिर्मित श्री श्री राधा बिहारी जी मंदिर एवं वैदिक संस्कार केंद्र का उद्घाटन 3 मई 2022 मंगलवार को किया जाएगा। यह उद्घाटन कार्यक्रम पांच दिवसीय होगा। इस पांच दिवसीय उद्घाटन समारोह में देश-विदेश के इस्कॉन के गुरु एवं भक्तों को बुलाया जा रहा है। ये बातें आज एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए इस्कॉन पटना के अध्यक्ष श्रीकृष्ण कृपा दास जी ने कही।
इस अवसर पर अपने-अपने क्षेत्र में स्थापित कलाकारों द्वारा विभिन्न तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम, भावना एवं उच्च कोटि के भजन की प्रस्तुति की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए इस्कॉन पटना के सभी भक्तगण कड़ी मेहनत कर रहे हैं, ताकि समारोह में अध्यात्म में और बिहार की दिव्यता स्वरूप को लक्षित किया जा सके। मंदिर की सजावट एवं लाइटिंग को भव्य बनाने की प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने मंदिर के संबंध में बताया कि मंदिर के साथ-साथ एक प्रेक्षागृह, गोविंदा रेस्टोरेंट एवं अतिथिशाला का निर्माण किया गया है, जो मंदिर को दिव्य स्वरूप प्रदान कर रहा है।
Read also-अमृत महोत्सव पर खगौल में प्रांगण ने किया नाटक फूल नौटंकी विलास का मंचन
अंत में कृपा दास जी ने कहा कि इस वैदिक धरोहर के निर्माण में आर्थिक एवं अद्वितीय योगदान हेतु मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष एलएन पोद्दार को हृदय तल से आभार प्रकट किया एवं आशीर्वाद दिया। साथ ही साथ आजीवन सदस्यों एवं दानदाताओं का भी आभार प्रकट किया, जिनके आर्थिक सहयोग से मंदिर का निर्माण और भव्य रूप दिया गया है।
इस अवसर पर मुंबई से पधारे इस्कॉन के जोनल सेक्रेटरी देवकीनंदन दास ने उम्मीद जताई कि यह श्री श्री राधा बिहारी जी मंदिर अद्वितीय होकर पूरे बिहार की आध्यात्मिक प्रतिष्ठा को विश्व तक फैलाएगा। इस अवसर पर मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष एलएन पोद्दार जनरल सेक्रेटरी देवकीनंदन दास, नंद गोपाल दास प्रवक्ता ,सुनील कुमार सिन्हा, भक्त संत जी आदि उपस्थित थे।