शकूराबाद (रतनी-फरीदपुर), संवाददाता। रघुनाथगंज सूर्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के क्रम में आज भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इसमें हजारों श्रद्धालु महिलाओं और पुरुषों ने भाग लिया। कलश यात्रा का प्रारंभ रघुनाथगंज मंदिर परिसर से हुआ और वह शकूराबाद बाजार, मोरहर नदी, घेजन रोड और फिर कुर्था रोड होते हुए स्थानीय बलदैया नदी तक गई। जहां पर हर हर गंगे की गूंज के साथ जलभरी की रस्म अदा की गई।
Read also- प्राण प्रतिष्ठा से पहले निकाली गई भव्य कलश यात्रा
उसके बाद सभी श्रद्धालु अपने माथे पर जल लेकर यज्ञ मंडप तक पहुंचे और यज्ञ मंडप की परिक्रमा की। कलश यात्रा में शामिल सभी लोग पूरे रास्ते में हर-हर गंगे, जय श्री राम और जय माता दी के नारे लगाते रहे। कलश यात्रा की समाप्ति के बाद सभी कलशधारियों को गुड़- चना और शरबत उपलब्ध कराया गया। कई श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में खोले गए अस्थाई दुकानों में पूरी जलेबी, मिठाई जैसे पारंपरिक भोजन का आनंद भी लिया। कलश यात्रा में पूरी भव्यता रही और जुलूस में गाजे बाजे के साथ अनेक घुड़सवार भी शामिल हुए।
रघुनाथगंज सूर्य मंदिर के लिएआयोजित इस कलश यात्रा में शामिल होने वाले प्रमुख लोगों में सूर्य मंदिर समिति के संरक्षक रविंद्र भगत, शैलबाला भगत, प्रसिद्ध लोक गायिका नीतू कुमारी नवगीत, राजेश्वर प्रसाद, विनोद प्रसाद, शंकर प्रसाद, उपेंद्र प्रसाद, दीपक कुमार, बबलू कुमार, अनुज कुमार, नीलू देवी, सुनील कुमार आदि प्रमुख रहे। कलश में जल भरने के दौरान नदी तट पर महिलाओं ने अनेक मंगल गीत गाए। माहौल पूरी तरह से श्रद्धा और भक्तिमय का मिश्रण रहा।