रघुनाथगंज सूर्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के क्रम में आज भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इसमें हजारों श्रद्धालु महिलाओं और पुरुषों ने भाग लिया। ...
धर्म-ज्योतिष

रघुनाथगंज सूर्य मंदिर: प्राण प्रतिष्ठा के लिए निकाली गई भव्य कलश यात्रा

शकूराबाद (रतनी-फरीदपुर), संवाददाता। रघुनाथगंज सूर्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के क्रम में आज भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इसमें हजारों श्रद्धालु महिलाओं और पुरुषों ने भाग लिया। कलश यात्रा का प्रारंभ रघुनाथगंज मंदिर परिसर से हुआ और वह शकूराबाद बाजार, मोरहर नदी, घेजन रोड और फिर कुर्था रोड होते हुए स्थानीय बलदैया नदी तक गई। जहां पर हर हर गंगे की गूंज के साथ जलभरी की रस्म अदा की गई।

Read also- प्राण प्रतिष्ठा से पहले निकाली गई भव्य कलश यात्रा

  उसके बाद सभी श्रद्धालु अपने माथे पर जल लेकर यज्ञ मंडप तक पहुंचे और यज्ञ मंडप की परिक्रमा की। कलश यात्रा में शामिल सभी लोग पूरे रास्ते में हर-हर गंगे, जय श्री राम और जय माता दी के नारे लगाते रहे। कलश यात्रा की समाप्ति के बाद सभी कलशधारियों को गुड़- चना और शरबत उपलब्ध कराया गया। कई श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में खोले गए अस्थाई दुकानों में पूरी जलेबी, मिठाई जैसे पारंपरिक भोजन का आनंद भी लिया। कलश यात्रा में पूरी भव्यता रही और जुलूस में गाजे बाजे के साथ अनेक घुड़सवार भी शामिल हुए।

 Get Corona update here

 रघुनाथगंज सूर्य मंदिर के लिएआयोजित इस कलश यात्रा में शामिल होने वाले प्रमुख लोगों में सूर्य मंदिर समिति के संरक्षक रविंद्र भगत, शैलबाला भगत, प्रसिद्ध लोक गायिका नीतू कुमारी नवगीत, राजेश्वर प्रसाद, विनोद प्रसाद, शंकर प्रसाद, उपेंद्र प्रसाद, दीपक कुमार, बबलू कुमार, अनुज कुमार, नीलू देवी, सुनील कुमार आदि प्रमुख रहे। कलश में जल भरने के दौरान नदी तट पर महिलाओं ने अनेक मंगल गीत गाए। माहौल पूरी तरह से श्रद्धा और भक्तिमय का मिश्रण रहा।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.