(Sawan month special) ऐसे तो भगवान शंकर की पूजा सभी दिन करना चाहिए लेकिन खासकर श्रावण मास में पूरे, महीने सभी दिन करें, और श्रावण मास के किसी भी दिन शंकर भगवान का महारुद्राभिषेक मंदिर में या अपने घर में अवश्य करें, आने वाले संकट से लड़ने की शक्ति प्राप्त होगी और आपके सभी संकट दूर होंगे भगवान शंकर को यह सावन मास अति प्रिय है, और इसमें अभिषेक करने के लिए शिववास देखने की भी जरूरत नहीं होती है। सावन के महीने का विशेष महत्व बताया गया है. मान्यता है कि भगवान शिव की आराधना के लिए सावन मास सर्वश्रेष्ठ है. सावन में सोमवार के दिन व्रत रखकर भगवान शिव को उपासना को विशेष फलदायी माना गया है. सावन मास में ही कावड़ यात्रा का आयोजन होता है. सावन के सोमवार में भगवान शिव का अभिषेक नवग्रहों का दोष दूर करता है.
Read Also: श्रावण मास : जानें क्या है इसका महत्व
श्रावण मास में भगवान शंकर पृथ्वी लोक पर विचरण करते हैं।। भगवान मंदिर में आपके सहृदय में और घर में ही वास करते हैं। आप उनकी जहां आराधना करेंगे वहीं पर आ जाएंगे।।
सावन सोमवार लिस्ट
प्रथम श्रावण सोमवार व्रत- 26 जुलाई 2021, सोमवार
द्वितीय श्रावण सोमवार व्रत- 2 अगस्त 2021, सोमवार
तृतीय श्रावण सोमवार व्रत- 9 अगस्त 2021, सोमवार
चतुर्थ श्रावण सोमवार व्रत-16 अगस्त 2021, सोमवार
पं पवन शास्त्री