पटना के स्थानीय नागेश्वर कॉलोनी में ज्योतिष, अंक ज्योतिष और औरा स्कैनिंग तकनीक पर एक सेमीनार आयोजित किया गया। इसमें औरा ऑप्टिमाइजर को ज्य...
धर्म-ज्योतिष

ज्योतिष, अंक ज्योतिष और औरा स्कैनिंग तकनीक पर पटना में सेमीनार आयोजित

पटना, संवाददाता। पटना के स्थानीय नागेश्वर कॉलोनी में ज्योतिष, अंक ज्योतिष और औरा स्कैनिंग तकनीक पर एक सेमीनार आयोजित किया गया। इसमें औरा ऑप्टिमाइजर को ज्योतिष में वैज्ञानिक दृष्टिकोण के तौर पर सम्मिलित करने और प्रिडिक्शन और 100 परसेंट रिजल्ट लेने के बारे में बताया गया।

 इस रोचक कार्यक्रम में शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। खगड़िया पार्षद सबिता खंडेलिया, दीदी जी फाउंडेशन की संस्थापक डॉ. नम्रता आनंद, रिटायर्ड डीएसपी और राष्ट्रपति पुरुस्कार से सम्मानित वीके सिंह और अनेक गणमान्य उपस्थित थे।

 ज्ञात हो की दिल्ली से रेशम ग्रुप के सुनेता एसडी काबरा और जय काबरा नगर में कैंप किए है। मकसद आम जन को ज्योतिष के बारे फैली विभिन्न भ्रांतियों से अवगत कराना तो है ही, इस वेदान्ग को औरा ऑप्टिमिमाइजर नामक उपकरण से जोड़ कर परेशान लोगों को गुमराह होने से बचाने  का बीड़ा उठाया है।

इसे भी पढ़ें- होरोस्कोप देखना बहुत रोमांचक होता हैःमृत्युंजय शर्मा

 जहां आम जन को ज्योतिष और इनके विभिन्न प्रकारों के बारे में सामान्य जानकारी है, ऐसे में ज्योतिषीय यंत्र औरा स्कैनिंग नया अनुभव होगा।  इस तकनीक के माध्यम से आपके अंदर की ऊर्जा के प्रवाह के आधार पर किसी भी (रिलेशनशिप, बीमारी, धन, कैश फ्लो, व्यापार का निर्णय, लोन, फैक्ट्री में मशीन प्रोब्लम, हेल्थ आदि) समस्या का समाधान या मार्गदर्शन ढूंढा जा सकता है।

औरा के बारे में विस्तार से जानने के लिए इसे भी पढ़ें – आभामंडल को साफ़ करने और शक्तिशाली बनाने के 5 सरल उपाय

 सुनीता और जय काबरा ने जहां रेशम जैसे गोल्ड ज्वेलरी ब्रांड की नीव रखी थी,वही ज्योतिष, वास्तु, अंक ज्योतिष, औरा स्कैनर जैसे विषयों में भी अपना दखल रखते हैं।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.