सप्ताह भर तक स्थानीय श्रद्धालु श्रीमद्भागवत कथा का आनंद ले सकेंगे। व्यासपीठ पर हैं काशी के आचार्य डॉ. शंभु नाथ चैतन्य जो राम मंदिर निर्माण...
धर्म-ज्योतिष

पाली पंचायत में आयोजित हुआ श्रीमद्भागवत कथा, उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ 

बेनीपट्टी के पाली पंचायत में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन। श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़। व्यासपीठ पर हैं काशी के आचार्य डॉ. शंभु नाथ चैतन्य। श्री चैतन्य राम मंदिर निर्माण समिति के सदस्य भी हैं।

बेनीपट्टी, (जे.रूद्रदेव)। सप्ताह भर तक स्थानीय श्रद्धालु श्रीमद्भागवत कथा का आनंद ले सकेंगे। व्यासपीठ पर हैं काशी के आचार्य डॉ. शंभु नाथ चैतन्य जो राम मंदिर निर्माण समिति के सदस्य भी हैं। जानकारी देते हुए पाली पंचायत के मुखिया पं राजेंद्र मिश्र ने कहा कि इस माह में भी भागवत का आयोजन हितकारी है।

 20 अप्रैल से प्रतिदिन संध्या 4 बजे कथा की सरिता बह रही है। इस भाग्वदकथा प्रारंभ  प्रातःकाल कलशयात्रा से हुआ। इश कलश यात्रामें में तैयारी के अनुसार लोगों ने भाग लिया। मुखिया ने बताया कि व्यसपीठ के साथ ही रागियों का गायन, वादन सराहनीय रहा।गायन वदन ने पूरे इलाके को भक्ति रस में डुबो दिया। गौरतलब है कि गीता कथा का श्रवण व चिंतन मनन केवल आध्यात्मिक ही नहीं है, बल्कि इसका वैज्ञानिक आधार पर भी अमूल्य धरोहर है। जीवन-मृत्यु की अविरल यात्रा के पड़ावों पर ही गीता का ज्ञान रहस्य समझ में आ जाये तो जीवन की सार्थकता समझ में आ जाती है। यह कहना है पाली पंचायत के वयोवृद्ध सुधिजनों का। इस अवसर पर निर्वाध बिजली आपूर्ति को भी लोगों ने सराहा।

Read also-लोकसभा चुनाव-2024 और ज्योतिषीय विश्लेषण,जानें किसे क्या मिल सकता है

 श्रीमद्भागवत कथा के इस कार्यक्रम में ग्रामीण वोलेंटियरों ने सुरक्षा संभाल रखा था। ग्रामीणों में सर्वश्री जीतेंद्र झा, भवनाथ झा, उमेश मिश्र, दीपक मिश्र, गोठ के भूषण झा समेत युवा पीढ़ी के कई लोग कर सेवा कार्य से जुटे हुए हैं। नवल किशोर झा, रमण झा तथा पूर्व मुखिया अमेरिका देवी का योगदान भागवत कथा के दौरान काफी सराहनीय माना जा रहा है।