पटना / संवाददाता। जन अधिकार पार्टी (लो) के प्रदेश अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह कुशवाहा ने अमेरिकी संसद पर हुए हिंसक हमला के लिए डोनाल्ड ट्रम्प को ज़िम्मेवार ठहराते हुए अविलंब उनको बर्खास्त कर सत्ता हस्तांतरण करने के लिए विश्वस्तरीय दवाव बनाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि वहाँ की घटना पूरी दुनिया के लोकतंत्र पर करारा तमाचा है. हालाँकि हाल के कुछ वर्षों में दुनिया के कई देशों में लोकतांत्रिक तरीक़े से चुनी गई सरकारों के द्वारा लोकतांत्रिक मूल्यों पर भी हमला किया जा रहा है. यह एक विश्वव्यापी साज़िश भी हो रही है की दुनिया की सबसे बेहतरीन राजनैतिक व्यवस्था लोकतंत्र की इस ख़ूबसूरत ढांचे को ध्वस्त किया जाए तथा फिर से दुनिया में साम्राज्यवादी एवं पूँजीवादी ताक़तों को मजबूत किया जाए.
Related Articles
बाढ़ एवं सुखाड़ की संभावना को देखते हुए रखें पूरी तैयारी :Nitish Kumar
मुख्य मंत्री ने की संभावित बाढ़ एवं सुखाड़ की पूर्व तैयारियों पर समीक्षा बैठक । पटना,संवाददाता। मुख्यमंत्री Nitish Kumar की अध्यक्षता में 1 अणे मार्ग स्थित संकल्प में संभावित बाढ़ एवं सुखाड़ की पूर्व तैयारियों की वीडियो कन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक हुई। बैठक के दौरान जानकारी दी गई कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग […]
सप्ताह भर से हजारों गैलन पानी सड़क पर हो रहा है बर्बाद
फतुहा। स्थानीय स्टेशन रोड में अस्पताल से दो कदम आगे नल-जल योजना का पाइप में सप्ताह भर से ऊपर से लीकेज है।नतीजन हजारों लीटर पानी प्रतिदिन बर्बाद हो रहा है। सूत्रों के अनुसार इस लीकेज की सूचना स्थानीय पदाधिकारी को दी गई है। हर काम मुनाफ़े या नुक़सान के लिए नहीं किया जाता : अजित […]
बैक टू बैक 17 बड़ी फिल्मों में नज़र आएंगे देव सिंह
कहते हैं ना कि अगर आपके पास हुनर है, तो आपके लिए काम की कोई कमी नहीं। कुछ यही बात भोजपुरी के वरस्टाईल अभिनेता देव सिंह पर सटीक फिट होती है। क्योंकि आज वे इंडस्ट्री के एक मात्र ऐसे कलाकार हैं, जो बैक टू बैक 17 बड़ी फिल्में कर रहे हैं। इससे साफ लगता है […]