patna police ne 4 ko dhar dabocha
अपराध बिहार

पुलिस ने चार को दबोचा

फतुहा। वर्ष 2021 के पहले ही दिन चार अपराधियों को फतुहा फोरलेन पर लूटपाट की योजना बनाते फतुहा पुलिस ने धर-दबोचा है। इस बावत ग्रामीण एसपी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि 01 जनवरी को कुछ अपराधी ऑटो से फतुहा आरओबी की तरफ जा रहे हैं। जो सवारियों के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम देने के फिराक में हैं। सूचना के बाद छापेमारी के लिए फतुहा डीएसपी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया। इस टीम में फतुहा थानाध्यक्ष मनीष कुमार, नदी थानाध्यक्ष साकेन्द्र कुमार बिंद, फतुहा पुलिस अवर निरीक्षक ललित विजय को शामिल किया गया था।

सूचना के अनुसार पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए ऑटो में सवार चालक सहित चार अपराधियों को  गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान गौरीचक थाना अंतर्गत बेलदारीचक निवासी रुदल पासवान का बेटा विक्की कुमार उर्फ राहुल, जग्गू पासवान का बेटा प्रिंस कुमार उर्फ रफ्तार सिंह उर्फ विकास, महेश पासवान का बेटा सूरज कुमार एवं रतन पासवान का बेटा रवि शंकर कुमार के रुप में हुई है।   गिरफ्तारी के वक्त पुलिस ने अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, हजारों रूपये  नगद, कई मोबाइल व ऑटो बरामद किया है।