पटना। पटना में आयोजित दीदी जी फाउंडेशन के राष्ट्रीय सम्मान समारोह में बिहार के उपमुख्यमंत्री श्रीमती रेणु देवी के हाथों,सांसद रामकृपाल यादव और जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद आदि की उपस्थिति में पत्रकारिता एवं कल्याण कार्यों के लिए सुधीर मधुकर को राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया गया । श्री मधुकर ने इस मौक़े पर कहा कि यह सम्मान मेरी जिम्मेदारी को और बढ़ा दिया है।श्री मधुकर वरिष्ठ पत्रकार होने के साथ साथ प्रदेश महासचिव,इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंगजर्नलिस्ट और प्रदेश संगठन सचिव,यूथ होस्टल्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया, बिहार भी हैं ।
