खुसरूपुर,संवाददाता। खुसरूपुर नपं आवास योजना में हो रही धांधली व कार्यपालक पदाधिकारी की हठधर्मितापूर्ण रवैये को लेकर शुक्रवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी खुसरूपुर अंचल परिषद के जिला सचिव मंडल भोला शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने लॉक डाउन नियमों का पालन करते हुए भाकपा अंचल कार्यालय से जुलूस निकाला। यह जुलूस पूरे नगर का भ्रमण करते हुए नपं कार्यालय पर रुका और जमकर प्रदर्शन किया। साथ ही एक मांग पत्र कार्यपालक पदाधिकारी को दिया गया।
इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर प्रदर्शन किया तथा एक मांग पत्र सीओ व वीडियो को भी सौंपा। उसके बाद प्रदर्शनकारियों ने ब्लॉक कार्यालय के पास सभा किया और प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया। पार्टी के तरफ से ग्यारह सूत्री मांग पत्र में खुसरूपुर नपं में बन रहे प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पक्का मकान में हो रही धांधली को अविलंब रोकने की बात कही गई है।
इसे भी पढ़ें-सुधीर पासवान जदयू दलित प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मनोनीत
खुसरूपुर जिला परिषद बोर्ड की जमीन में रह रहे किरायदारों को दबंगों एवं भूमाफिया द्वारा बेदखल करने की साजिश को रोकने एवं किरायेदारों को सुरक्षा प्रदान किए जाने की बात भी मांगपत्र में कही गई। खुसरूपुर भुसकी नपं वार्ड दस एवं बैकटपुर गनीचक में जल जमाव समस्या का अविलंब स्थाई समाधान किया जाने की मांग भी की गई है। दाखिल खारिज में हो रही मनमानी एवं धांधली को रोकने एवं चौड़ा ग्राम में बसे भूमिहीनों को अविलंब वासगित का पर्चा देने तथा उनकी सुरक्षा की बात भी मांगपत्र में की गई है।
कुर्था, बैकटपुर के 32 पर्चाधारियों को अविलंब जमीन मुहैया कराने, सभी भूमिहीनों को पांच डिसमिल जमीन मुहैया कराने, खुसरूपुर गनीचक रेलवे हंडर में रह रहे भूमिहीनों को बसाने के लिए अविलंब जमीन मुहैया कराने, पेट्रॉल, डीजल, रसोई गैस एवं अन्य वस्तुओं के मूल्य वृद्धि पर अविलंब रोक लगाने, तीनों कृषि काला कानून को वापस लेने की बात भी मांग पत्र में शामिल है।
मौके पे मौजूद लोगों में भाकपा पार्टी के जिला सचिव मंडल सदस्य भोला शर्मा, अंचल सचिव भूषण पांडे, विनोद कुमार, अनूप कुमार, वासुदेव प्रदास, विपिन सिंह, नरेश विश्वकर्मा, कारू पासवान, संतोष कुमार, रामजतन यादव तथा पार्टी के तमाम कार्यकर्ता मौजूद थे।