बिहार

Covid vaccination: टीका के बाद भी टिका कोरोना

वैक्सीन (Covid vaccination) की दूसरी डोज लेने के बाद भी पटना के 187 स्वास्थ्यकर्मी हुए कोरोना संक्रमित।

पटना। कोरोनारोधी वैक्सीन (Covid vaccination) लेने के बाद भी आप संक्रमित नहीं होंगे ये पुख्ता तौर अब भी नहीं कहा जा सकता है। पटना में वैक्सीन की दोनों डोज लेने वाले 187 स्वास्थ्यकर्मी कोरोनाग्रस्त हो गए हैं। 16 जनवरी से शुरू हुए वैक्सीनेशन के पहले चरण में ही इनलोगों ने पहली डोज ली थी। अब करीब एक महीने वैक्सीन की दूसरी यानी बूस्टर डोज भी ले ली थी। अब 14 दिन की मियाद भी पूरी हो गई, लेकिन फिर भी ये संक्रमित हो गए।

Also read: नगर परिषद ने चलाया मास्क चेकिंग अभियान

एक प्रमुख हिंदी अखबार की वेबसाइट की खबर के अनुसार नालंदा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल ( NMCH) के 3 डॉक्टर और दो नर्सों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं, पटना मेडिकल कॉलेज (PMCH) में भी वैक्सीन की दूसरी डोज लेने के बाद हेल्थ केयर वर्कर्स के संक्रमित होने का मामला सामने आ चुका है। इससे पहले, NMCH के 2 मेडिकल स्टूडेंट्स भी कोरोना पॉजिटिव मिले थे। जिला स्वास्थ्य समिति की एक महिला कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव है। उसे वैक्सीन की दूसरी डोज 8 मार्च को लगी थी।

Glitches in Co-WIN portal leads to drop in Covid vaccination percentage in  Bihar | Hindustan Times
कोरोनारोधी वैक्सीन लेता व्यक्ति (फाइल फोटो)

Also read: टेस्टिंग, ट्रैकिंग एवं ट्रीटमेंट है मूल मंत्र: Ashwani Kumar Chaubey

राहत यही कि किसी की हालत गंभीर नहीं
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि वैक्सीन लेने के बाद भी संक्रमण का खतरा बना रहता है। हालांकि वैक्सीन लेने से हालत गंभीर होने की संभावना 80% कम हो जाती है। साथ ही इन्फेक्शन से मौत का खतरा भी टल जाता है। पटना के डीएमए डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि ताजा मामले सामने आने के बाद वैक्सीन लेने वालों से सावधानी बरतने को कहा गया है। जिन्हें वैक्सीन नहीं लगी है, उन्हें संक्रमण को लेकर ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है।

विस्तृत खबर पढ़ें

https://dainik-b.in/PygrMvowefb