पटना,अर्चना आनंद। vaccination में पटना का स्थान उपर है।शहरी क्षेत्र के लोगों का रूझान टीका के प्रति अधिक होने के चलते यह अभियान यहां सफल हो रहा है ।अबतक पटना के लाखों लोग वैक्सीन ले चुके हैं जो संतोषजनक स्थिति है। युवा, महिला, पुरूष व वरीय नागरिकों के बीच उत्साहजनक स्थिति देखी गई। इसमें पहला व दूसरा डोज दोनों शामिल है ।
इस बीच जिलाधिकारी ने खुद की पहल कर दक्षिण पटना स्थित पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कंप्लेक्स तथा होटल पाटलिपुत्र अशोक को 24 घंटे vaccination के लिए उपयोगी मान कर जनहित के लिए आदेश दिया है ।डीएम डॉ.चंद्रशेखर सिंह को इस बावत नागरिकों ने सराहा है।
Read Also: Oxygen Bank को दिया पांच हजार रुपए का सहयोग
दोनों ही केंद्रों पर ऑनलाइन तथा ऑनस्पॉट की सुविधाएं दी गई है।अवकाश प्राप्त डीएसपी अनुरंजन कुमार, डॉ रश्मि झा, अखिलेश शर्मा, अवकाश प्राप्त डीएसपी अरूण सिंह, डॉ सौरभ प्रकाश, विभा सिंह व कारोबारी अशोक कुमार सिंह समेत कंकड़बाग कॉलोनी के अन्य निवासितों ने जिलाधिकारी को 24 घंटे वैक्सीन केन्द्र के लिए साधुवाद दिया है ।
प्रसिद्ध ज्यौतिषाचार्य व दैवज्ञ शिरोमणि पं.गणेश कांत झा,महेश कांत झा,कॉमरेड सत्यनारायण, ज्यौतिष शोधकर्ता पद्मशिवा कांत ने मुख्यमंत्री तथा स्वास्थ्य मंत्री से अपील की है कि मछुआटोली निचलकी रोड में भी 24 घंटे vaccination का सेंटर दिया जाता तो जनसुविधा होती।