ट्रक पलटने से 5 दबे, एक की मौत, 4 गंभीर। दीदारगंज थाना अंतर्गत सुकुलपुर गांव के पास सोमवार की सुबह आयरन इंगोट लदा एक भारी ट्रकअनियंत्रित हो ..
बिहार

अनियंत्रित ट्रक पलटने से 5 दबे, एक की मौत, 4 गंभीर

ट्रक पलटने से 5 दबे, एक की मौत, 4 गंभीर। फतुहा, संवाददाता। दीदारगंज थाना अंतर्गत सुकुलपुर गांव के पास सोमवार की सुबह आयरन इंगोट लदा एक भारी ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। जबकि 4 लोग बुरी तरह घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए पटना के PMCH में भर्ती कराया गया। जबकि मृतक को पोस्टमार्टम के लिए पटना भेजा गया।

घटना के बारे स्थानीय लोगों ने बताया कि दीदारगंज थाना के सुकुलपुर के पास चार से पांच युवक सुबह में सड़क के किनारे गुमटी पर चाय पी रहे थे। इसी क्रम में तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गया। जिससे सड़क किनारे खड़े पांच लोग ट्रक के चपेट में आ गए और दब गए, इससे एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें पटना भेजा गया। वहां ,स्थित गुमटी भी पलट गई।

 जानकारी अनुसार मृतक का नाम मुकेश कुमार (37 वर्ष), सुकुलपुर गांव निवासी और घायल नागेन्द्र कुमार, अभयानंद, अजय सिंह, रॉबिन कुमार भी सुकुलपुर गांव निवासी हैं। घटना के बाद अफ़रा-तफ़री मच गई। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना दीदारगंज थाने को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और घायल युवकों को इलाज के लिए पटना भेज दिया। वहीं सूचना मिलने पर फतुहा थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची। मृतक मुकेश कुमार को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल भेजा गया है। घटना से गुस्साए लोगों ने पटना दीदारगंज मार्ग को जाम कर जमकर प्रदर्शन किया। सड़क जाम कर रहे लोग सड़क के बीचों-बीच टायर ट्यूब जलाकर मार्ग को पूरी तरह अवरुद्ध कर दिया और जमकर विरोध प्रदर्शन किया। लोगों के प्रदर्शन के बाद दीदारगंज थाना प्रभारी ने लोगों को समझा-बुझाकर मार्ग को लोगों से जाम खत्म करवाया। 

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.