- – देश भर में 1215 पीएसए ऑक्सीजन प्लांट की PM Cares fund से मिली है स्वीकृति
पटना,संवाददाता।बिहार में PM Cares fund से 62 पीएसए ऑक्सीजन प्लांट स्थापित होगा। इसकी स्वीकृति दे दी गई है। देशभर में 1215 PM Cares fund से पीएसए ऑक्सीजन प्लांट स्थापित होना है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि देशभर में ऑक्सीजन की उपलब्धता के लिए पीएसए ऑक्सीजन प्लांट लगाया जा रहा है।
Read Also: न्याय-मंच ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मनाई Lakshmibai की पुण्यतिथि
इस कड़ी में देश भर में PM Cares fund से पीएसए ऑक्सीजन प्लांट लगाने की स्वीकृति दी गई है। इसमें से बिहार के विभिन्न जिलों में 62 पीएसए ऑक्सीजन प्लांट लगाने की स्वीकृति दे दी गई है। युद्ध स्तर पर प्लांट लगाने का कार्य किया जाएगा। ताकि जुलाई अंत तक कार्यों को मूर्त रूप दिया जा सके।तीसरी लहर कोरोना के मद्देनजर सभी तैयारियों मूर्त रुप दिया जा रहा है। लगातार सभी तैयारियों की समीक्षा की जा रही है। बिहार में डीआरडीओ,सीएमएसएस हाइट्स प्लांट स्थापित जाएगा। विभिन्न जिलों में बेड की क्षमता के अनुसार 200, 250, 300, 400 500, 1000, व 2000 एलपीएम प्लांट की क्षमता होगी। यह प्लांट सदर अस्पताल व सब डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल स्तर पर होगा।
लिपोसोमल एम्फोटेरिसिन-बी कराया जा रहा है उपलब्ध
बिहार के लिए 17 जून को लिपोसोमल एम्फोटेरिसिन-बी की 480 शीशियां आवंटित की गई हैं। अभी तक 8540 लिपोसोमल एम्फोटेरिसिन-बी उपलब्ध कराया गया है। इसके अतिरिक्त परंपरागत एम्फोटेरिसिन-बी की 720 शीशियां भी आवंटित की गई हैं। परंपरागत एम्फोटेरिसिन-बी की 13 जून की 520 शीशियां आवंटित की गई है।