बिहार विभूति अवार्ड मिला xposenow के मुकेश महान को। पटना, संवाददाता।स्थानीय कालिदास रंगालय के शकुंतला प्रेक्षागृह में बिहार स्वास्थ्य शिक्षा परिषद की ओर से 36वां होली मिलन समारोह के अवसर पर बिहार विभूति अवार्ड सह रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन पटना दूरदर्शन के प्रमुख राजकुमार नाहर ने किया, साथ ही मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह विधान पार्षद डॉक्टर संजय प्रकाश मयूख थे विशिष्ट अतिथि और प्रदेश प्रवक्ता डॉ. विनोद शर्मा, प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ दिवाकर तेजस्वी, साहित्यकार व कवि डॉ विनय कुमार विष्णुपुरी, बिहार नागरिक परिषद के पूर्व महामंत्री व जदयू नेता अरविंद कुमार उर्फ छोटू सिंह ने अपने अपने क्षेत्र के विभूतियों को बिहार विभूति अवार्ड से सम्मानित किया।
इन अतिथियों ने होली पर अपना संदेश और मुबारकबाद उपस्थित कलाकारों और सभी दर्शकों को भी दिया और कहा की होली का यह रंग आप सबों के संग आप सभी होली को अच्छे ढंग से मनाए और किसी भी तरह के नशा से दूर रहें, यह मेरा निवेदन है।
अतिथियों के हाथों योग शिक्षा में स्नेह लता झा, पत्रकारिता विधा में मुकेश कुमार सिन्हा उर्फ मुकेश महान, वूमेन स्किल डेवलपमेंट बिरहा में डॉ जूली बनर्जी, इवेंट मैनेजमेंट में मांढरदेवी प्रोडक्शन के निदेशक जयंती सिन्हा निशांत, एवं निसंतानता एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सिमी कुमारी, पत्रकारिता में डॉ. राजेश कुमार, निर्देशन में कुमार मानव,संगीत निर्देशन में विनोद पंडित और सामाजिक कार्य में प्रतिष्ठित समाज सेवक नीरज सिंह को सम्मानित किया गया।
Read also- दुर्गावाहिनी व मातृशक्ति ने गांव-गांव में धर्म रक्षा के लिए अलख जगाने का किया आह्वान
कार्यक्रम की शुरुआत आकाश कुमार के स्वागत भाषण से हुई। अध्यक्षता कला सांस्कृतिक पुरुष व पत्रकार विश्व मोहन चौधरी संत कर रहे थे।
होली पर आधारित नृत्य संगीत एवं सांस्कृतिक समारोह में स्वाति, निशू, तान्या, तनु, ने स्वागत गान प्रस्तुत किया। साथ ही ब्रज में गीत को लेकर के स्वाति मिश्रा, निशु कुमारी ने अच्छी प्रस्तुति दी। इसके अतिरिक्त अनन्या, स्वाति, नीतू, ने बखूबी होली गीतों से लोगों को मंत्रमुग्ध किया। इसके अलावा राजकुमारी देवी, अनीता पांडे, अनुष्का, जायसवाल, नीलम सिन्हा, अरुण कुमार गौतम, मृदुला वर्मा, रिचा वर्मा, ने भी लोगों का गीतों के होली रंगों से सरोवर किया। समारोह के अंत में धन्यवाद ज्ञापन मणिमोहन ने किया।