सुशील मोदी
बिहार

बिहार में पीएम पैकेज के सड़क,पुल-पुलियों की 90 परियोजनाएं, 16,890 करोड़ खर्च

राज्यसभा में सुशील मोदी के सवाल पर सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने बताया पटना,संवाददाता। राज्यसभा में सोमवार को सांसद सुशील कुमार मोदी के एक सवाल के जवाब में केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अगस्त 2015 में घोषित बिहार पैकेज में से 54,700 करोड़ रु. की लागत से सड़क व पुल-पुलियों की 90 परियोजनाएओं पर काम हो रहा है। इनमें से 18 परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं, 40 परियोजनाएं प्रगति पर हैं, जिनमें से कई के काम 60 से 94 प्रतिशत तक हो चुके हैं। 31 मार्च, 2021 तक पीएम पैकेज के तहत बिहार की सड़क परियोजनाओं पर 16,890 करोड़ रु. खर्च किए गए है।

Read Also: गरीब असहाय बच्चों को फ्री एजुकेशन देगी महिला विकास मंच Mahila Vikas Manch:

उन्होंने बताया कि पीएम पैकेज की 5 परियोजनाएं अवार्ड कर दी गई है, मगर अभी काम प्रारम्भ नहीं हुआ है, 3 परियोजनाएं निविदा चरण तथा शेष 24 परियोजनाएं डीपीआर चरण में हैं।

(28) TOP 11 TALLEST LORD SHIVA STATUES IN INDIA | HAR HAR MAHADEV | Sawan 2021 | Shravana Month 2021 – YouTube

भगलपुर बाईपास, बिहारशरीफ- बरबीघा-मोकामा, छपरा-रेवाघट-मुजफ्फरपुर सहित 18 सड़क परियोजनाएं जहाँ पूरी हो चुकी हैं, वहीं फतुहा-बाढ़, सीतामढ़ी-जयनगर, जयनगर-नरहिया, पटना में महात्मा गांधी सेतु का निर्माण व पुनर्स्थापन सहित 40 परियोजनाओं का कार्य प्रगति पर हैं।