मध्य विद्यालय सिपारा। सरकारी स्कूल वो भी मध्य विद्यालय... और वहां वार्षिकोत्सव के साथ सीनियर स्टूडेंट्स की विदाई समारोह...है न आश्चर्यजन...
बिहार

सुखद एहसास दे गया मध्य विद्यालय सिपारा का वार्षिकोत्सव और विदाई समारोह

मध्य विद्यालय सिपारा। पटना, संवाददाता। सरकारी स्कूल वो भी मध्य विद्यालय… और वहां वार्षिकोत्सव के साथ सीनियर स्टूडेंट्स की विदाई समारोह…है न आश्चर्यजनक। साथ ही सुनकर और जानकर सुखद एहसास भी होता है और अच्छा भी लगता है सरकारी स्कूल में ऐसे परिवर्तण को देख कर। पटना के मध्य विद्यालय सिपारा में ऐसा ही सुखद परिवर्तण देखने को मिला, जहां वार्षिक उत्सव सह कक्षा आठ के छात्रों का विदाई समारोह का आयोजन किया गया। और यह सब हो सका स्कूल की प्रगतिशील सोच वाली शिक्षिका और समाज सेविका डा. नम्रता आनंद के निजी सोच और प्रयास की वजह से।

  गौरतलब है कि डा. नम्रता आनंद सिक्षिका के रूप में राजकीय और युवा समाज सेविका के रूप में राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित हो चुकी हैं। साथ ही पर्यावरण लेडी के रुप बिहार भर में इनकी पहचान है। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मिसेज इंडिया कॉन्टिनेंट श्वेता झा, मिस पटना दिव्यांशी मौजूद थी, वहीं विशिष्ठ अतिथि के तौर पर दीदीजी फाउंडेशन के संरक्षक प्रेम कुमार, समाजसेवी चेतन थिरानी और सुमित गोस्वमी मौजूद रहे।

दीप प्रज्जवन के बाद अतिथियों का स्वागत फूल-बुके और मोमेंटो देकर किया गया। मौके पर छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। प्रस्तुति देने वाले छात्रों में पवन, गौरी, सूरज, प्राची प्रदर्शनी, बिट्टू, आर्यन, राजा, दीपक, खुशी, अमित, जिया, रिया, दीपक, देवी, श्वाति, राखी, सृष्ठि, प्रीति, प्रियंका, रिमझिम, रिया,नेहा, राजनंदिनी, मुस्कान, अंजली, संध्या, रानी, प्रिया, पूजा किनजल, देवी, लक्ष्मी,प्रियंका, गौरी, सृष्टि, राजा, रीता, शिल्पी, पवन और बिट्टू शामिल हैं।

 कार्यक्रम का मंच संचालन राजनंदिनी और नेहा ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर डा. नम्रता आनंद ने कहा कि मेरे प्यारे विद्यार्थियों आप सभी आठवीं कक्षा के छात्रों के लिये हम विदाई समारोह का आयोजन कर रहे हैं। इतने सालों की कड़ी मेहनत और संघर्ष के बाद अब आपको अलविदा कहने का समय आ गया है। अब हम उम्मीद करते हैं कि आप आगे की पढाई भी जारी रखेंगे। और अपना अपने राज्य का, देश का और इस स्कूल का नाम रौशन करेंगे।

Read also- पारंपरिक कलाओं के प्रशिक्षण के लिए कार्यशाला का आयोजन

   स्कूल के प्राधानाध्यापक क़ृष्णनंदन प्रसाद ने कहा कि विद्यार्थी किसी भी स्कूल की सबसे कीमती सम्पत्ति होते हैं, उनके बिना शिक्षक और विद्यालय कुछ भी नहीं है। आपको अपने जीवन में बहुत सी कठिन चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। तो भी आप उनसे घबराना नहीं, और मजबूत आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ते जाना। यह तुम्हारा विश्वास, साहस, धैर्य और कठिन परिश्रम ही है, जो तुम्हें भविष्य में आगे की ओर ले जाएँगे और तुम्हें उज्ज्वल भविष्य प्रदान करेंगे। मेरी शुभकामनाएं सदैव आपके साथ है।

     श्वेता झा छात्रों को शुभकामनाएं देते हुये कहा  कि विद्यालय से जो भी सीखा है, उसे अपने जीवन में उतारें और अपने लक्ष्य को प्राप्त कर एक जिम्मेदार नागरिक बनें।   दिव्यांशी ने कहा कि शिक्षक और विद्यार्थी दोनों एक दूसरे के लिए बहुत महत्व रखते हैं। जैसे विद्यार्थी के बिना शिक्षक अधूरा होता है, उसी प्रकार शिक्षक के बिना विद्यार्थी अधूरा है।

Get Corona update here

 मध्य विद्यालय सिपारा की शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी विद्यार्थियों के साथ बिताए अनुभव साझा किए। साथ ही बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। कक्षा आठवीं के छात्रों ने विद्यालय में बीते अनमोल पलों को साझा किया।

    इस अवसर पर क़ृष्णनंदन प्रसाद, डा. नम्रता आनंद, रंजीत ठाकुर मंजू कुमारी, नीलम शर्मा, पद्मावती कुमारी, उर्मिला सिन्हा, विद्या कुमारी, आभा कुमारी शर्मा, समेत कई शिक्षक और शिक्षिकायें उपस्थित थी।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.