पटना,संवाददाता। Sushil Sharma के निधन पर पटना के रंगकर्मियों ने शोक व्यक्त किया। रंद संस्था प्रयास के नाट्य निर्देशक मिथिलेश सिंह ने कहा कि Sushil Sharma एक अच्छे अभिनेता तो थे ही जिंदादिल इंसान भी थे। वो गीत एंव नाटक प्रभाग,सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार में बतौर अभिनेता कार्यरत थे। उनके निधन से रंगमंच को भारी क्षति हुई है। अचानक उनका जाना दुखदायी है।
Read also : शाहपुर पटोरी के सुपौल गाँव में जितेंद्र ने उगायी काले गेंहू की फसल
प्रयास के संस्थापक मिथिलेश सिंह ने कहा कि Sushil Sharma हमारी नाट्य संश्था प्रयास के संस्थापक सदस्य भी रहे थे। उन्होंने नये कलाकारों को हमेशा प्रोत्साहित किया और जरुरत पड़ने पर उनका मार्गदर्शन भी करते थे। किसी भी नए कलाकार को कोई भी परेशानी होती थी तो Sushil Sharma जी हमेशा उनके मदद के लिए तत्पर रहते थे। मिथिलेश सिंह ने कहा कि भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिवार वालों को संकट की इस घड़ी में दुख सहने की शक्ति दें।
पटना में कलाकारों ने आज सुशिल शर्मा की स्मृति में एक शोक सभा भी आयोजित किया है। यह शोक शभा प्रयास परिसर, एक्जीविशन रोड़, पटना में संध्या 5 बजे रखा गया है। सुनील शर्मा को उनके क्षेत्र के लोगों के द्वारा श्रदांजलि दी जाएगी।