Aazadi Ka Amrit Mhotshav
बिहार

आज़ादी का 75 वां महोत्सव, देश के लिए जीने के लिए प्रेरित करेगा : मधुकर

Aazadi Ka Amrit Mhotshav : पटना । सर्वमंगला सांस्कृतिक मंच के बैनर तले 75 वां “आजादी का अमृत महोत्सव” (Aazadi Ka Amrit Mhotshav) एवं स्वर्णिम विजय दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस में देश की आजादी में शहीद महापुरुषों एवं देश की रक्षा में वीर गति प्राप्त सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान एवं उद्घाटन मुख्य अतिथि सुधीर मधुकर, प्रदेश महासचिव, बिहार इंडियन फेडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट, नई दिल्ली,बिहार एवं यूथ होस्टस एशोसिएशन ऑफ़ इंडिया,बिहार के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं रंजीत प्रसाद सिन्हा वरीय पत्रकार के द्वारा संयुक्त रुप से दीप जलाकर किया गया। मंच संचालक महेश चौधरी ने मुख्य अतिथियों को अंग वस्त्र तथा गुलाब का पुष्प देकर उनका सम्मानित किया। कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों को मंच के कलाकारों ने एक दूसरे को गुलाब का फूल भेंट कर दिल से गाते हुए कहा हम सब एक हैं।

यह दृश्य काफी भाव विभोर कर रही थी। मुख्य अतिथि श्री मधुकर ने कहा कि सब के दिलों में राष्ट्रीयता, अनगिनत बलिदानों और कठिन संघर्ष के बाद प्राप्त स्वतंत्रता का यह पावन पर्व देशभक्ति त्याग, तपस्या, राष्ट्रीय एकता की प्रेरणा से 75वां वर्ष शुरू होने पर हम सभी का खुशी लाजमी है। आज़ादी का 75 वां महोत्सव , हमें प्रतिपल देश के लिए जीने, देश के लिए कुछ वेहतर करने के लिए प्रेरित करेगा । रंजीत प्रसाद सिन्हा वरीय पत्रकार ने अपने सम्बोधन में सभी के साथ मिलकर यह संकल्प लिया कि देश की आजादी में अनेक महापुरुषों के बलिदान के बाद यह आजादी मिली है इसके लिए हम सभी को आपसी एकता और अखंडता को हर हाल में बनाए रखना है। महेश चौधरी के द्वारा लिखित एवं निर्देशित नाटक “शहीदों को सलाम” की प्रस्तुति की गई, जिसमें गीत मोनिका राज एवं सौरव राज के द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस नाटक में अनगिनत देश के वीर सपूतों के बलिदानों को दिखाया गया।

इसके कलाकार- अमन,प्रकाश, करण, नमन, आर्यन, रोहित, आयुष एवं शांभवी थे। देश भक्ति गीत- ए वक्त की आवाज है.. में मोनिका राज, सौरव, अमन, करण, आर्यन, रौनक ने खूब तालियां बटोरी। तेरी मिट्टी में मिल जावा….. में नृत्य नाटिका की प्रस्तुति मोनिका, मुस्कान, शांभवी, अमन, आर्यन ने खूबसुरती के साथ पेश किया। देश मेरा रंगीला.. एकल प्रस्तुति-दिव्या,आई लव माई इंडिया… अनुष्का के शानदार प्रस्तुति ने सबका दिल जीत लिया। देशभक्ति गीत मेरा मुल्क मेरा देश…. रौनक ने प्रस्तुत किया। क्युम रूमानी के देशभक्ति एवं बिहार गीत से पूरा हॉल तालियों से गुंजने लगा उनके साथ संगत में ऑर्गन पर सौरभ राज, नाल पर कामेश्वर, खंजरी- अशोक कुमार श्रीवास्तव थे। प्रो. शुकेन्द्र सिंह, रामनरेश महतो, सुनिता देवी, मुन्नी देवी, श्री पवन कुमार दीपक, मधु रंजन, निशा भारती,रोहन, राकेश रंजन आदि उपस्थित थे।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.