अबलेज और अपाला का साहित्योत्सव। पटना, संवाददाता। Abledge Youth Club और अपाला फाउंडेशन द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर साहित्य उत्सव सह प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर साहित्य प्रेमी, शिक्षक, डॉक्टर, सामाजिक कार्यकर्ता, मीडियाकर्मी सहित लगभग 200 लोगों को विभिन्न क्षेत्रों में उनके द्वारा दिए हुए विशेष योगदान का लिए सम्मानित किया गया।
इसे भी पढ़ें-गांधी और शास्त्री के पदचिह्नों पर चलने की आवश्यकता: डा. नम्रता आनंद
इस कार्यक्रम में विशेष तौर पर मुख्य अतिथि के रूप में राज्य कर सहायक आयुक्त और सूबे के चर्चित शायर समीर परिमल, डिप्टी सीडीए आशीष कुमार वर्मा, जदयू की प्रदेश सचिव पूजा एन शर्मा, वरिष्ठ साहित्यकार भगवती प्रसाद द्विवेदी, प्रखर समाजसेवी राकेश बल्लभ उर्मिला मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
watch it also — https://www.youtube.com/watch?v=A4R0wNozbUI
अबलेज और अपाला के इस कार्यक्रम के संरक्षक दिनेश कुमार ने कार्यक्रम और भविष्य के कार्यक्रमों पर विशेष रूप से चर्चा की। साथ ही साथ कार्यक्रम के आयोजक सह व्यवस्थापक मुकेश ओझा, शशि सिंह, और सुशांत सिंह ने आए हुए लोगों को तहे दिल से धन्यवाद दिया और आगे भी सहयोग करते रहने का आग्रह किया। कार्यक्रम में साहित्य के साथ साथ कविता पाठ और शेरो- शायरी के साथ साथ गीत, गजल, संगीत और सहित अन्य क्षेत्रों के लोगों का प्रतिभा देखने को मिली।