पटना, संवाददाता। फिल्म अभिनेता एवं वीआईपी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जय सिंह राठौर अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए आज तब देखे गए जब अटल पथ में क़रीब 9 बजे के आस पास एक गाड़ी अनबैलेंस होकर टकरा गई। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया था। जय सिंह ने संवेदनशीलता दिखाते हुए उस घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने की पहल की।
घटना के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई और भीड़ इकट्ठा हो गई। लेकिन फिल्म अभिनेता एवं वीआईपी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जय सिंह राठौर ने धैर्य और संयम रखते हुए मामले की गम्भीरता को समझा और तुरत घायल व्यक्ति को चिकित्सा के लिए निजी अस्पताल भेजने की व्यवस्था की। इस घटना ने यह स्थापित कर ही दिया कि राठौर सिर्फ फिल्मी हीरो ही नहीं हैं बल्कि वो एक संवेदनशील इंसान तो हैं ही, वास्तविक जीवन के भी हीरो हैं।
Read also- मुख्यमंत्री ने पटना म्यूजियम और बिहार म्यूजियम का किया भ्रमण
गौरतलब है कि श्री राठौर एक सुलझे हुई,गम्भीर अभिनेता तथा विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रदेश अध्यक्ष होते हुये भी एक जिमेबार नागरिक की भूमिका में दिखे जो लोगों के लिए प्रेरणा दायक है।घटना स्थल पर उपस्थित लोगों ने अभिनेता की इस पहल को प्रशंसनीय करार दिया और कहा कि यह बहुत कुछ सीखा जाता है।