सामयिक परिवेश का 18वें वार्षिकोत्सव के अवसर पर आदिशक्ति प्रेमनाथ खन्ना सम्मान समारोह का तीन दिवसीय आगाज आज से कालिदास रंगालय में हो रहा है...
बिहार

आदिशक्ति प्रेमनाथ खन्ना सम्मान समारोह का तीन दिवसीय आगाज आज से

पटना, संवाददाता। सामयिक परिवेश का 18वें वार्षिकोत्सव के अवसर पर आदिशक्ति प्रेमनाथ खन्ना सम्मान समारोह का तीन दिवसीय आगाज आज से कालिदास रंगालय में हो रहा है। आज तीन बजे कार्यक्रम का उद्घाटन रंगालय में दीप प्रज्वलन के साथ होगा।

सामयिक परिवेश की अध्यक्षा ममता मेहरोत्रा ने बताया कि समारोह का उद्घाटन करेंगे बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी। लिट्रा पब्लिक स्कूल के चेयरपर्सन अमित प्रकाश और डीपीएस इस्ट के प्रबंध न्यासी मनिष आनंद मुख्य अतिथि होंगे।

श्रीमती मेहरोत्रा ने बताया कि समारोह के पहले दिन लिट्रा पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा नाटक और ममता मेहरोत्रा की पुस्तकों का विमोचन, कवि सम्मेलन और अध्ययन आर्ट एकेडमी द्वारा सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा । इसके साथ पहले ही दिन ममता मेहरोत्रा की कहानियों पर आधारित उपेंद्र कुमार निर्देशित नाटक जुर्म बिहार आक्ट थियेटर द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा।

Read also-भोजपुरी साहित्य के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजे गए सिवान के मनोज भावुक
दसरे दिन बिहार बाल भवन किलकारी द्वारा नृत्य,गीत एवं कवि सम्मेलन प्रस्तुत किया जाएगा। इसके साथ हीसम्मान समारोह,पुस्तक विमोचन,गजल गायन के साथ ममता मेहरोत्रा की कहानी पर आधारित और सुमन कुमार निर्देशित नाटक मकान कला जागरण प्रस्तुत करेगा।

Read also- बिठूर के किले में मैलोरंग मंचित करेगा ‘ दास्तान – ए – झांसी ’

आदिशक्ति प्रेमनाथ खन्ना सम्मान समारोह के तीसरे और अंतिम दिन लिट्रा पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वार नाटक, रंगगुरुकुल की प्रस्तुति ममता मेहरोत्रा की कहानी पर आधारित तुम बिन, लघुकथा पाठ, पुस्तक विमोचन और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रसतुत किया जाएगा। समापन समारोह के मुख्य अथिथि होंगे डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्व विद्यालय, झारखंड के वॉयस चांसलर तपन कुमार शांडिल्य होंगे।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.