खगड़िया, रेणु सिंह। एक लंबे अर्से बाद दुर्गा मां के भक्तों ने खगड़िया के गणगौर में भव्य आरती का आनंद उठाया। स्थानीय लोगों ने बताया कि बाहर से आमंत्रित टीम ने मां दुर्गा की आराधना हेतु भव्य रूप से आरती का सफल संचालन कर लोगों का मन मोह लिया। दुर्गा पूजा की परंपरा यूं तो हर जगह की तरह गणगौर में भी वर्षों पुरानी है, लेकिन इसबार की पूजा इस भव्य आरती के कारण विशेष बन गई।
गणगौर में भव्य आरती से इलाके लोगों का उत्साह देखते ही बनता था। स्थानीय ग्रामीण बाबू हरिहर सिंह, दिनेश सिंह, भानु प्रताप सिंह एवं अन्य ने बताया कि पहली बार इतने बड़े स्तर पर लयवद्ध आरती का आयोजन किया गया है।
Read also- Didiji foundation : नारी सशक्तिकरण के बिना विकास अधूरा : डा. नम्रता आनंद
बताते चलें कि स्थनीय महिलाओं ने इस मौके पर एक से एक गायन प्रस्तुति देकर माहौल को भक्तिमय बना दिया। कलाई का उपयोग करने वाले आरती विशेषज्ञों ने बताया कि सभी पूर्णतया प्रशिक्षित टीम के सदस्य हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रस्तुति के लिए विशेष प्रशिक्षण की जरुरत पड़ती है, जिसमें कलाई की कला सीखाई जाती है।
watch it also — https://www.youtube.com/watch?v=A4R0wNozbUI
दुर्गा विदाई गीत का विभिन्न रूपों के साथ माता की प्रतिमा को विदाई दी गई। भावनात्मक और भक्तिमय इस मौके पर सभी की आंखें नम दिखीं।