लड़की की मां ने रोते हुए कहा कि हमें इंसाफ चाहिए। जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र दरिहरा सर नारायण गांव में छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म
बिहार

छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म की घटना के बाद अपराधी दे रहे पीड़ित परिवार को धमकी

(तस्वीर पीड़िता की मां की है) लड़की की मां ने रोते हुए कहा कि हमें इंसाफ चाहिए। सारण, प्रखर प्रणव। जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र दरिहरा सर नारायण गांव में बीते दिनों एक छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई है। इसमें पांच व्यक्तियों द्वारा इस घटना को अंजाम दिये जाने की चर्चा हो रही है। इस मामले में दरियापुर थाना द्वारा लीपापोती की जा रही है, जिससे स्थानीय लोगों में काफी रोष है।

 यह घटना कुछ दिनों पहले की है लेकिन परिवार ने लोक लाज के डर से इस घटना को नहीं बताया। वहीं इस घटना को अंजाम देने वाले व्यक्ति लगातार बच्ची के परिवार को धमकी दे रहे हैं और बर्बाद कर देने की बात कह रहे हैं।

बाद में लड़की की मां थाने में लिखित शिकायत भी दर्ज कराई है, लेकिन रसूखदार होने के कारण अपराधियों द्वारा लगातार धमकी दी जा रही है। दूसरी ओर पुलिस इस मामले में पूरी तरह से मूकदर्शक बनकर तमाशा देख रही है। हालांकि पुलिस ने 164 का बयान दर्ज करा दिया है। लड़की की मां ने इस संबंध में बयान देते हुए बताया कि मेरी बच्ची रात अपनी चाची के साथ पलानी के घर में सो रही थी, तभी दबंग टाइप के कुछ लोग आये और उस छात्रा को दियर में लेकर चले गए। इस बात की जानकारी जब परिवारजनों को हुई तो सब लोग खोजते हुए दियर की तरफ गए तो वो लोग वहां से भाग गए।

Read also- ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस की जीकेसी पटना सिटी इकाई का गठन

 वहीं पर छात्रा बेहोशी की हालत में मिली। उसको लेकर यह लोग सुबह में थाना गये और केस दर्ज कराया। लेकिन इस मामले में कार्रवाई नही होने से यह गरीब परिवार काफी परेशान है और उसके बाद भी इस परिवार को लगातार धमकी मिल रही है। वहीं छात्रा की माँ ने रोते हुये कहा की हमारी बच्ची को इंसाफ चाहिये।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.