शाहपुर पटोरी, संवाददाता । शाहपुर पटोरी प्रखंड के भौआ निवासी अजित कुमार सिन्हा को ग्लोवल कायस्थ कांफ्रेंस (जीकेसी) के समस्तीपुर जिला इकाई का सचिव नियुक्त किया गया है । श्री सिन्हा का मनोनय ग्लोवल कायस्थ कांफ्रेंस मीडिया प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मुकेश महान की अनुशंसा पर प्रदेश अध्यक्ष डाक्टर नम्रता आनंद ने किया ।
मां मुंडेश्वरी के उपासक थे लंकेश रावण
अजित कुमार सिन्हा लगभग 25 वर्षों से पटोरी में ही आइडियल पब्लिक स्कूल का नाम से अपना निजी स्कूल का संचालन करते हैं। साथ ही चित्रांश होने के नाते अपने गांव में वर्षों से चित्रगुप्त पूजा का आयोजन करते रहे हैं। धार्मिक प्रवृति के श्री सिन्हा ने ही अपने गांव में दुर्गा पूजा की वार्षिक समारोह की परंपरा की शुरुआत भी की है।
Get latest updates on Corona
श्री सिन्हा के इस मनोनयन से जीकेसी के प्रदेश उपाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार सिन्हा, शिक्षा प्रकोष्ठ के सचिव प्रोफेसर शैलेश चंद्र रुखैयार, और कटिहार जीकेसी के जिला प्रवक्ता संजीव कुमार सहित जीकेसी के कई अधिकारी- पदाधिकारियों ने खुशी व्यक्त किया है। साथ ही उम्मीद जाहिर की है कि श्री सिन्हा जिले में संगठन को मजबूती देने के साथ ही चित्रांश हित में कार्य करते रहेंगे।
अपने मनोनयन पर अजीत कुमार सिनहा ने कहा कि मुकेश कुमार सिन्हा ने भरोसा कर मेरे नाम की अनुशंशा की और प्रदेश अध्यक्ष डाक्टर नम्रता आनंद ने मेरा मनोनयन किया है। इसके हम उनके आभारी हैं । हमारी कोशिश होगी कि हम उनके भरोसे पर खड़े उतरें । उन्होंने कहा कि संगठन की मजबूती और प्रत्येक चित्रांश की हरसंभव मदद हमारी प्राथमिकता होगी।