नन्दकिशोर दास/बेगूसराय। अभाविप कार्यकर्ता (Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad) बखरी के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में घूम- घूमकर जोड़-शोर से सदस्यता अभियान चला रहे है। विद्यार्थी परिषद के इस अभियान में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक समुदाय जुड़ रहे है। इस कड़ी में अभाविप कार्यकर्ता द्वारा मंगलवार को घाघरा उच्च विद्यालय में विशेष सदस्यता शिविर का आयोजन किया गया।छात्रों को सम्बोधित करते हुए नगर सहमंत्री अनुभव आनंद ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राष्ट्रवाद की विचारधारा को लेकर विद्यार्थियों के बीच शिक्षा, चरित्र व संस्कार के भाव को विकसित कर रहा है। इसलिए आज बड़ी संख्या में विद्यार्थी संगठन से जुड़ रहे हैं। इतिहास इस बात का गवाह है कि जब-जब देश के विश्वविद्यालयों में विध्वंसकारी शक्तियों ने आजमाने की कोशिश की है।
तब-तब हमारे संगठन (Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad)के कार्यकर्ताओं ने उन्हें ईट का जवाब पत्थर से देने का काम किया है। हमारे लिए यह गौरव की बात है कि हम अभाविप के सदस्य हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद निस्वार्थ भाव से राष्ट्रपुननिर्माण के लक्ष्य को संजोये स्कूल, कॉलेज कैम्पस में छात्रों के बीच सालों भर सक्रिय रहती है। वहीं सदस्यता प्राभरी प्रियांशु त्यौहार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद के सामाजिक कार्यों का दायरा बढ़ा है। करोना काल में सैकड़ो कार्यकर्त्ताओं ने रक्तदान कर कई जिंदगीयाँ बचाई है। इसके अलावे ग्रामीण क्षेत्रों में परिषद की पाठशाला के माध्यम से मुफ्त शिक्षा अभियान की शुरुआत कर समाज में नई संदेश दी है। सदस्यता अभियान से 500 छात्रों के जोड़कर एवीबीपी के मूल मंत्र ज्ञान शील एकता की शपथ दिलाई गई। मौक़े पर केशव सिन्हा, नगर छात्रा प्रमुख शिल्पी राठौर, कोष प्रमुख अनुराग केशरी आदि मौजूद थे।