अखिल भारतीय फूटपाथ दुकानदार संघ का प्रतिनिधि मंडल राज्य के शिक्षामंत्री विजय कुमार चौधरी से मिलकर एशिया के सबसे बड़े कॉलोनी कंकड़बा...
बिहार

अखिल भारतीय फुटपाथ दुकानदार संघ ने स्कूल खोलने के लिए शिक्षा मंत्री को दिया ज्ञापन

पटना, संवाददाता। अखिल भारतीय फुटपाथ दुकानदार संघ का प्रतिनिधि मंडल राज्य के शिक्षामंत्री विजय कुमार चौधरी से मिलकर एशिया के सबसे बड़े कॉलोनी कंकड़बाग के बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी में हाई स्कूल खोलने का आग्रह किया है।    

 प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री को बताया कि इतने बड़े क्षेत्र में एक भी हाई स्कूल नहीं होने से इस क्षेत्र के गरीबों-शोषितों और पीड़ितों की बड़ी आवादी शिक्षा से बंचित रह जाती है। अधिकांश लोग इस क्षेत्र में फुटपाथ पर दुकान, ठेला, रिक्शा चला कर अपना जीवन व्यतीत कर रहे है। इनके बच्चे को हाई स्कूल जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है, कोई भी स्कूल 4 से 5 किलोमीटर की दूरी पर है आने जाने में काफी परेशानी खासकर बच्चियां को उठाना पड़ता है।

Read also-मां ब्लड सेंटर 27 फरवरी को समाज को होगा समर्पित

प्रतिनिधिमंडल को मंत्री विजय कुमार चौधरी ने आश्वस्त करते कहा कि जल्द ही इस दिशा में कदम उठाया जायगा। सरकार भी शिक्षा के लिये समर्पित है। सब स्तर के लोगों को शिक्षा मिले और कोई शिक्षा से बंचित न हो इस पर सरकार प्रयासरत है।

Get Corona update here

प्रतिनिधिमंडल में शामिल नेताओं में अध्यक्ष करोड़पति साह, सुरेंद्र गोप, सत्यनारायण शर्मा,अखिलेश ठाकुर, सोनू कुशवाहा, भीष्म प्रिया, सोनू चौधरी, राम रेखा ठाकुर, अजय कुमार गुड्डू, निशांत चंदन, कमलेश सिंह, लाल बाबू गुप्ता शामिल थे।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.